देवा मूवी रिव्यू: सनकी के जबरदस्त एक्शन और अभिनय का धमाल

Reading Time: 5 minutes
देवा फिल्म के एक दृश्य में शाहिद कपूर
देवा में शाहिद कपूर (सोर्स: पोस्टर/रॉय कपूर फिल्म्स/ज़ी स्टूडियोज)

परिचय

31 जनवरी को रिलीज़ हुई देवा (2025 फिल्म) एक एक्शन, थ्रिलर है| जिसका निर्देशन रोशन एंड्रूज़ ने किया है| इस फिल्म का टोन एक्शन थ्रिलर और थीम सस्पेंस पर आधारित है| जिसमें सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन दिखाया गया है| एक्शन फिल्मों को देखने वाले विशेषकर युवाओं को यह फिल्म पसंद आ सकती है| फिल्म का ट्रेलर जितना वादा करता है, फिल्म उसी तरह से पर्दे पर दिखाई देती है|

देवा 2025 में अभिनेता कौन है?

शाहिद कपूर, प्रवेश राणा, पवेल गुलाटी, पूजा हेगड़े, गिरीश कुलकर्णी, मनीष वधवा और उपेंद्र लिमाये

क्या देवा मूवी रीमेक है ?

हाँ, देवा फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है, जिसके निर्देशक भी रोशन एंड्रयूज है|

प्लॉट/स्टोरी

यह फिल्म एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी पर आधारित है, जिसमें उसकी दोस्ती, प्यार और जज्बात को दिखाया गया है फिल्म सस्पेंस से भरपूर है एक गैंगस्टर को मारने के बाद एक ऐसी अप्रिय घटना घटित होती है जिससे पूरी फिल्म ही सस्पेंस से भर जाती है, वह ऐसा क्या सस्पेंस है? क्या उस घटना से उसकी जिंदगी प्रभावित होती है? क्या उससे उसकी दोस्ती, प्यार और रिश्ता प्रभावित होता है? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स

देव की भूमिका में शाहिद कपूर का अभिनय बहुत ही शानदार है उन्होंने एक सनकी किस्म और गुस्से वाले व्यक्ति की भूमिका में जान डाल दी है वह बहुत ही मंजे हुए कलाकार हैं उनका अभिनय उत्तम दर्जे का है उनके द्वारा किए गए एक्शन तो कमाल के हैं उनका एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और फेशिअल एक्सप्रेशंस बहुत ही प्रभावित करते हैं वह फिल्म इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा अच्छे कलाकारों में गिने जाते हैं, वह पूरी फिल्म में छाए हुए हैं और फिल्म उनके कंधों पर चलती है इस भूमिका के लिए उनको काफी सारे अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस मिल सकते हैं

फरहान की भूमिका में प्रवेश राणा का अभिनय भी कमाल का है उन्होंने भी अपनी भूमिका को पूरा हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश की है रोहन की भूमिका में पवेल गुलाटी का अभिनय भी बढ़िया है उन्होंने भी अपने रोल को अच्छे से निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी| दिया की भूमिका में पूजा हेगड़े का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा उनके लिए कुछ खास करने को नहीं था बहुत छोटी सी भूमिका थी| विशेष भूमिकाओं में उपेंद्र लिमाये और मनीष वाधवा का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा|

देवा फिल्म के एक दृश्य में शाहिद कपूर
देवा में शाहिद कपूर (सोर्स: पोस्टर/रॉय कपूर फिल्म्स/ज़ी स्टूडियोज)

डायरेक्शन

इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है इससे पहले उन्होंने एक तमिल और मलयाली फिल्में निर्देशित की है उनकी पहली मलयाली फिल्म उदयानणु थरम (2005) में रिलीज हुई थी इसका निर्देशन भी उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से किया है पर फिल्म की कहानी में कोई खास दम नहीं है, वह काफी हद तक फिल्म को संभाल पाए| निर्देशक फिल्म के सस्पेंस को अंत तक बरकरार रखने में कामयाब रहा, कुछ दृश्य को उन्होंने बहुत बढ़िया से फिल्माया है

कहानी-पटकथा

फिल्म की कहानी पटकथा बॉबी संजय, अब्बास दलाल, हुसैन दलाल, अरशद सैयद और सुमित अरोड़ा ने लिखी है| बॉबी संजय मलयाली फिल्मों में लिखते हैं यह उनकी ही लिखी हुई फिल्म मुंबई पुलिस (2013) की रीमेक कहीं जा सकती है| और वह फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज के साथ साल 2005 से जुड़े हुए हैं इसकी कहानी में कुछ खास दम नहीं है और पटकथा भी कमज़ोर लिखी गई है

डायलॉग

अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने डायलॉग बढ़िया लिखे हैं फिल्म की थीम और टोन के मुताबिक हैं|

एक्शन

फिल्म में सुप्रीम सुंदर, अब्बास अली मुगल, अनल अरासु और परवेज़ शेख का एक्शन बहुत ही जबरदस्त है,और खतरनाक स्टंट्स इस्तेमाल किये गए है, एक्शन को फिल्म की USP भी कही जा सकती है|

एडिटिंग

ए श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग थोड़ी सी ढीली है,10-15 मिनट की फिल्म काटी जा सकती थी शुरू की 30 से 35 मिनट की फिल्म थोड़ी सी धीमी गति से चलती है| फर्स्ट हाफ लम्बा है और फिल्म इंटरवल के बाद ही शुरू होती है|

सिनेमैटोग्राफी

अमित राय की सिनेमैटोग्राफी लाजवाब कहीं जा सकती है मुंबई की खूबसूरत लोकेशंस को बहुत अच्छे से दिखाया गया है एरियल व्यूज दृश्य को अच्छे से देखा फिल्माया गया है|

बैकग्राउंड स्कोर

जैक्स बेजॉय का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही शानदार बन पड़ा है, पूरी तरह से हर दृश्य के साथ परफेक्ट sync करता है|

देवा फिल्म के एक दृश्य में शाहिद कपूर
देवा में शाहिद कपूर (सोर्स: स्क्रीनशॉट /रॉय कपूर फिल्म्स/ज़ी स्टूडियोज)

कोरियोग्राफी

बोस्को मार्टिस के कोरियोग्राफी शुरू के एक शादी के गीत भसड़ मचा की बहुत बढ़िया है|

म्यूजिक और लिरिक्स

फिल्म में ना तो संगीत का और ना ही गीत का कुछ खास स्कोप था|

साउंड डिजाइन

सुभाष साहू का साउंड डिज़ाइन भी अच्छा है|

प्रोडक्शन डिजाइन

संदीप शरद रावड़े का प्रोडक्शन डिज़ाइन भी ठीक-ठाक है|

कॉस्ट्यूम डिजाइन

निहारिका जोली, मालविका काशीकर, गुलनाज खान, चांदनी मेहता की कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ज्यादा स्कोप नहीं था|

क्लाइमेक्स

बहुत ही शानदार बन पड़ा है

श्रेणियाँनाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश
डायरेक्टररोशन एंड्रूज़
कास्टशाहिद कपूर/प्रवेश राणा/पवेल गुलाटी/पूजा हेगड़े और गिरीश कुलकर्णी
रिलीज़ तारीख31 जनवरी, 2025
फिल्म शैलीएक्शन/थ्रिलर
रेटिंग6/10
फिल्म सारांशसनकी का जबरदस्त एक्शन और अभिनय का धमाल

ओपिनियन

देवा फिल्म, शाहिद कपूर के सनकी अभिनय, एक्शन और सस्पेंस के लिए देखी जा सकती है|

रेटिंग

6/10

लोकप्रिय डायलॉग

मुंबई तेरे बाप की नहीं है मुंबई पुलिस वालों की है|

देवा मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

देवा फिल्म ने पहले दिन 5.78 करोड़ कमाए है|

देवा मूवी बजट

देवा फिल्म का बजट 80 करोड़ है|

Flaws

  • एक इंटिमेट दृश्य को डालने का मोटिव समझ में नहीं आता वह डालने की क्या जरूरत थी|
  • शाहिद कपूर का जासूस बनना समझ से परे है|
  • कुछ एक्शन दृश्यों को जबरदस्ती ठूँसा गया है|
  • कुछ दृश्यों का कहानी से कोई जुड़ाव नहीं है|
  • फिल्म के मुख्य चरित्र के द्वारा धूम्रपान का इस्तेमाल धड़ल्ले से पर्दे पर दिखाया गया है|
  • यह फिल्म सेकुलरिज्म का परफेक्ट एग्जांपल कहीं जा सकती है जैसे मुख्य पात्र हिन्दू, जीजा मुस्लिम और दोस्त ईसाई दिखाया गया है|

CBFC

  • सीबीएफसी के सुझावों के बाद, फिल्म निर्माता रोशन एंड्रूज को कथित तौर पर लिप-लॉक परिदृश्य में बदलाव करने का आदेश दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप चुंबन के 6 सेकंड काट दिए गए।
  • अन्य परिवर्तनों में “अभद्र इशारे” और कुछ अश्लील शब्दों को संवाद और उपशीर्षक दोनों में कोमल समकक्षों के साथ बदलना शामिल था।
  • सीबीएफसी ने मुंबई के फोर्ट जिले में एक ऐतिहासिक स्थल हुतात्मा चौक के संदर्भ में फिल्म निर्माताओं से स्पष्टीकरण भी मांगा।
CBFC-U/A Movietime-2h36m Genre-Action Thriller Backdrop-Mumbai Release-31 January 2025
प्रोडूसर: सिद्धार्थ रॉय कपूर, उमेश कुमार बंसल, डायरेक्टर: रोशन एंड्रयूज, साउंड डिज़ाइन: सुभाष साहू, कास्टूम डिज़ाइन: निहारिका जोली, मालविका काशीकर, गुलनाज खान, चांदनी मेहता, म्यूजिक: विशाल मिश्रा, लिरिक्स: राजशेखर, बैकग्राउंड स्कोर: जैक्स बेजॉय, प्रोडक्शन डिज़ाइन: संदीप शरद रावड़े

एडिटर: ए श्रीकर प्रसाद, सिनेमेटोग्राफी: अमित राय, कोरियोग्राफी: बॉस्को मार्टिस, डायलॉग्स: अब्बास दलाल, हुसैन दलाल, स्टोरी-स्क्रीनप्ले: हुसैन दलाल, अब्बास दलाल, सुमित अरोड़ा, अरशद सैयद, बॉबी-संजय, एक्शन: सुप्रीम सुंदर, अब्बास अली मुगल, अनल अरासु, परवेज़ शेख, कास्टिंग डायरेक्टर: मुकेश छाबड़िया

1 thought on “देवा मूवी रिव्यू: सनकी के जबरदस्त एक्शन और अभिनय का धमाल”

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]