ड्रीम गर्ल फिल्म 2 रिव्यु!

Reading Time: 3 minutes

कॉमेडी का तड़का!

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना

प्लॉट: यह फिल्म ड्रीम गर्ल 2019 की Sequel है!| इस फिल्म में लड़के को अपना प्यार पाने और शादी करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है| क्योंकि लड़का ना तो Financially Strong है, ना ही जॉब करता है, घर भी बैंक वालों के पास गिरवी है और कर्जदार घर कर्ज मांगने आते हैं बैंक और क्रेडिट कार्ड का भी लोन है क्या उसको अपना प्यार मिल पाएगा? क्या उसकी शादी हो पाएगी? क्या लड़की का पिता मान जाएगा? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|

टोन और थीम: इस फिल्म की टोन कॉमेडी ड्रामा है जिसमें कॉमेडी और फूहड़ता का मिश्रण है फिल्म की थीम Love है जो प्यार पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है इसको बनाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ देसी मनोरंजन करना है|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: कर्म और पूजा के Dual रोल में आयुष्मान खुराना ने अभिनय, जिस तरह से फिल्म में होना चाहिए उन्होंने हूबहू वैसा ही अभिनय किया है असल जिंदगी में वह लड़का होकर Cross Dressing करके लड़की का रोल निभा रहा है ऐसा रोल करना हर किसी की बस की बात नहीं है उन्होंने अपने अभिनय में 100% देने की पूरी कोशिश की है वह उसमें कितना सफल हो पाए यह हम दर्शकों पर छोड़ते हैं| परी के किरदार में अनन्या पांडे का अभिनय कुछ खास नहीं है और ना ही वह अपने अभिनय से प्रभावित कर पाती है और ना ही उनका ज्यादा लंबा रोल है अभी उनको अभिनय की बारीकियों को सीखने की जरूरत है Smiley के रोल में मनजोत सिंह का अभिनय अच्छा है वह जब भी स्क्रीन पर आते हैं हंसा कर चले जाते हैं जगजीत सिंह के किरदार में अन्नू कपूर का अभिनय भी लाजवाब है अबू सलीम के रोल में परेश रावल का अभिनय भी ठीक-ठाक है| मोहम्मद शोकिया के रोल में राजपाल यादव का अभिनय सबसे उत्तम दर्जे का है उनके कॉमेडी Scenes को देखकर आपका हंस-हंसकर पेट दर्द हो जाएगा, उनके अभिनय में बिल्कुल भी किसी भी तरह की कमी नहीं है| जुमानी के रोल में सीमा पाहवा का अभिनय भी दमदार कहा जा सकता है सोना सिंह के रोल में विजय राज का अभिनय भी कमाल का है Supporting roles में सभी कलाकारों का अभिनय भी फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में सहायक होता है|

डायरेक्शन: इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य है जिन्होंने इस फिल्म से पहले ड्रीम गर्ल 2019 को निर्देशित किया था वह फिल्म उनकी 2019 के सबसे सफल फिल्मों में से एक थी इस फिल्म की कहानी को उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से पर्दे पर उतारा है लेकिन पहली फिल्म के मुकाबले में यह फिल्म उनकी थोड़ी सी कमजोर साबित हुई है फिल्म में कुछ दृश्य तो बहुत ही बढ़िया बन पड़े हैं हंस-हंसकर पेट दर्द हो जाता है|

कहानी पटकथा डायलॉग: राज शांडिल्य और नरेश कथुरिया की कहानी तो कुछ खास नहीं है, पर फिल्म में जिस तरह से घटनाएं होती हैं जिस तरह से चरित्रों और डायलॉग को लिखा गया है जिस तरह से दृश्यों को फिल्माया गया है उससे पटकथा और डायलॉग्स बहुत ही दमदार बन पड़े है|

सिनेमैटोग्राफी: सी के मुरलीधर की अच्छी है दमदार कहीं जा सकती है कैमरा फ्रेम्स में उन्होंने कहानी को लाइटनिंग और कलरिंग में एक्टर्स को अच्छे से फिल्माया है|

एडिटिंग: हेमल कोठारी की कसी हुई है फिल्म fast pace है कहानी को शुरू से लेकर अंत तक बांध के रखा है|

कोरियोग्राफी: बॉसको मार्टिस और राजू खान के कुछ गानों की अच्छी है|

साउंड डिजाइन: ठीक-ठाक है|

म्यूजिक: तनिष्क बागची,मीत ब्रदर्स और आर्को प्रावो मुखर्जी का ठीक-ठाक है

मीत ब्रदर्स का दिल का टेलीफोन और मैं मर जावांगी अच्छे बने हैं|

लिरिक्स: कुमार, रश्मि विराग ने अच्छे से लिखे हैं|

प्रोडक्शन डिजाइन: भी अच्छा बन पड़ा है|

कॉस्ट्यूम डिजाइन: ठीक-ठाक है|

क्लाइमैक्स: सुखद है अच्छा बन पड़ा है|

ओपिनियन: वन टाइम वॉच! अच्छे अभिनय और हंसी दिलाने वाले Scenes के लिए देख सकते हैं|

Flaws: प्रेगनेंसी किट के बारे में नहीं बताया गया उसका सस्पेंस नहीं खोला गया|

फिल्म में डबल मीनिंग्स वाले डायलॉग के जरिये फूहड़ता परोसी गयी है|

A Balaji Telefilms Ltd

CBFC-U/A Movietime-2h.14mins Genre-Comedy Drama Backdrop-Mathura (UP) Release Year-2023

Filmcast: Ayushmann Khurrana, Ananya Pandey, Manjot Singh, Paresh Rawal, Annu Kapoor, Abhishek Banerjee, Seema Pahwa, Rajpal Yadav and Vijay Raaz

Produced: Ekta Kapoor, Shobha Kapoor, Director: Raaj Shaandilyaa, Written: Raaj Shaandilyaa, Naresh Kathooria, Dialogues: Raaj Shaandilyaa

Editor: Hemal Kothari, Additional Editor: Manan Sagar, Adapted Screenplay: Jai Basantu Singh, Ishrat Khan, Cinematography: C.K. Muraleedharan, Additional Cinematography: Jitan Harmeet Singh

Music: Tanishik Bagchi, Meet Bros, Lyricist: Kumaar, Rashmi Virag and Shaan Yadav, Background Score: Hiesh Sonik

Choreography: Bosco Martis, Raju Khan, Costume Designer: Ankita Jha, Production Design: Rajat Poddar, Sound Design: Nihar Ranjan Samal, Casting: Casting Bay,

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]