
प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी में एक ऐसी घटना होती है जिससे उसे किसी ओर लड़के से शादी करनी पड़ती है जिस लड़के से उसकी शादी होती है वह बहुत भोला भाला और सीधा-साधा होता है लड़की अपने माता-पिता के दबाव में आकर शादी तो कर लेती है पर वह उसको वैवाहिक सुख नहीं दे पाती| एक दिन लड़की उसको कुछ ऐसा बता देती है जिसे लड़का सुनकर हैरान हो जाता है, लड़की उसे ऐसा क्या बताती है? क्या लड़का उसको तलाक़ दे देगा? क्या वह उसे माता-पिता के पास छोड़ आएगा या समझौता करके साथ रहेगा? वह कौन सी ऐसी घटना है जो लड़की किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाती इन सब सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
टोन और थीम: इस फिल्म की टोन रोमांटिक ड्रामा है और थीम लव और केयरिंग पर आधारित है फिल्म का मकसद हमारे समाज में लड़कियों के साथ जो हो रहा है खासकर कुंवारी लड़कियों के साथ, मनोरंजन फिल्म बना के बताया गया है|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: सत्यप्रेम के किरदार में कार्तिक आर्यन ने बहुत ही सुलझा हुए अभिनय किया है उन्होंने अपने किरदार में कॉमेडी, इमोशंस, क्रोध, प्यार, केयरिंग एंड रोमांस सबका मिश्रण कर परदे पर दिखाया है उनका अभिनय का अंदाज़ अलग है उनकी कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब है कथा के किरदार में कियारा आडवाणी ने शानदार अभिनय किया है उनका किरदार भी बहुत अच्छे से लिखा गया है उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी हैं उनकी डायलॉग डिलीवरी भी बढ़िया है नृत्य भी वह अच्छा करती हैं यह किरदार उन पर पूरी तरह से फिट बैठता है उन्होंने इमोशनल सींस में भी दमदार अभिनय किया है| इस फिल्म के अभिनय के लिए उनको बहुत सराहना मिलेगी| सपोर्टिंग कास्ट में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, अनुराधा पटेल, सिद्धार्थ रंदेरिया, राजपाल यादव और शिखा तलसानिया ने भी अच्छा अभिनय किया है जितना उनका रोल था सब ने अच्छे से निभा दिया|
डायरेक्शन: फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है यह उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है वह मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक,लेखक और अभिनेता है उनकी फिल्म आनंदी गोपाल (2019) में काफी चर्चित रही बहुत सारे फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड जीते और उनकी फिल्म धुरला(2020) में रिलीज हुई| इस फिल्म का भी उनका निर्देशन अच्छा था अपनी पहली हिंदी फिल्म का उन्होंने निर्देशन बहुत ही बढ़िया और कमाल का किया है, उनकी पूरी फिल्म में अच्छी पकड़ है, जिसमें गुजराती भाषा का हास्य रस दिया गया है आप कह सकते हैं गुज्जू हिंदी डायलॉग में|
कहानी-पटकथा-डायलॉग: करण श्रीकांत शर्मा की कहानी-पटकथा और डायलॉग बहुत ही मजबूत है और गुजराती भाषा का उपयोग अच्छे से किया गया है, आप कह सकते है डायलॉग्स गुजु+हिंदी लिखे हैं| फिल्म की कहानी बहुत अच्छे से लिखी गई है फिल्म एक सोशल मैसेज भी देती है पटकथा में भी बहुत कसाव है लेकिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी सी धीमी है पर फिल्म कहीं पर बोर नहीं करती| कहानी बहुत अच्छे से लिखी गई है
एडिटिंग: चारु श्री रॉय की एडिटिंग और बेहतर हो सकती थी कहीं कहीं पे फिल्म धीमी गति की है|
सिनेमैटोग्राफी: अयनंका बोस की सिनेमेटोग्राफी बहुत ही शानदार है
कोरियोग्राफी: बोस्को सीज़र (गुज्जु पटाका,पसुरी नु), गणेश आचार्य (ले आयुंगा), विजय गांगुली (रात बाकी, आज के बाद एंड सुन सजनी) सबकी बेहतरीन है|
बैकग्राउंड स्कोर: हितेश सोनिक का बैकग्राउंड स्कोर पूरी तरह से फिल्म के करक्टेर्स के साथ sync करता है
म्यूजिक: कुछ गीत जैसे नसीब से, आज के बाद, ले आऊंगा और रात बाकी अच्छे संगीतबद्ध है
और सुनने में सुरीले है आप बार बार सुन सकते है|
लिरिक्स: कुमार (गुज्जु पटाका, रात बाकी, सुन सजनी), ए. एम तुराज़ (नसीब से), तनिष्क बागची (ले आयूंगा), मनन भारद्वाज (आज के बाद) गुरप्रीत सैनी और अली सेठी (पसुरी नु) सबके गीतों में कुछ न कुछ नयापन है|
साउंड डिजाइन: साउंड डिज़ाइन दीपांकर जोजो चाकी का बहुत बढ़िया है
प्रोडक्शन डिजाइन: रजत पोद्दार का प्रोडक्शन डिज़ाइन, विशेषकर कार्तिक आर्यन के घर का बहुत अच्छे से बनाया गया है
69th फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड: इस फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट स्टोरी के नॉमिनेशंस मिले थे
लेकिन फिल्म एक भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हुई कियारा आडवाणी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन हुआ था|
क्लाइमैक्स: फिल्म का अंत भी बहुत ही बेहद बढ़िया है
ओपिनियन: मस्ट वॉच! जो रोमांटिक फिल्में देखने के शौकीन हैं वह यह फिल्म देख सकते हैं
मैसेज: रेप विक्टिम के लिए फिल्म एक सोशल मैसेज भी देती है जो आपको फिल्म देखकर समझ आएगा |
CBFC-U/A Movietime: 2h12m Genre: Romantic Drama Backdrop: Gujarat Release: 2023
फिल्मकास्ट: कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, अनुराधा पटेल, सिद्धार्थ रंदेरिया, राजपाल यादव और शिखा तलसानिया
प्रोडूसर: साजिद नादियाडवाला, शरीन मंत्री केडीआ और किशोर अरोरा, डायरेक्टर: समीर विद्वांस, साउंड डिज़ाइन: दीपांकर जोजो चाकी
कास्टूम डिज़ाइन: अकी नरूला (कार्तिक आर्यन), नताशा वोहरा (कियारा अडवाणी), बैकग्राउंड स्कोर: हितेश सोनिक प्रोडक्शन डिज़ाइन: रजत पोद्दार
म्यूजिक: मीत ब्रदर्स (गुज्जु पटाका, रात बाकी, सुन सजनी), मनन भारद्वाज (आज के बाद),
तनिष्क बागची (ले आयूंगा), पायल देव( नसीब से), रोचक कोहली और अली सेठी (पसुरी नु)
लिरिक्स: कुमार (गुज्जु पटाका, रात बाकी, सुन सजनी), ए. एम तुराज़ (नसीब से), तनिष्क बागची (ले आयूंगा),
मनन भारद्वाज (आज के बाद) गुरप्रीत सैनी और अली सेठी (पसुरी नु),
कोरियोग्राफी: बोस्को सीज़र (गुज्जु पटाका, पसुरी न), गणेश आचार्य(ले आयुंगा), विजय गांगुली(रात बाकी, आज के बाद एंड सुन सजनी),
एक्शन: अमर शेट्टी, एडिटर: चारु श्री रॉय, सिनेमेटोग्राफी: अयनंका बोस, कास्टिंग डायरेक्टर: मुकेश छाबड़ा, कहानी-पटकथा-डायलॉग: करण श्रीकांत शर्मा
Wonderful 💯