स्काई फोर्स 2025 मूवी रिव्यू: देश पर बलिदान देने वालों के साहस और देशभक्ति के जज्बे की कहानी

Reading Time: 6 minutes
स्काई फोर्स फिल्म के एक दृश्य में अक्षय कुमार
स्काई फोर्स फिल्म में अक्षय कुमार (क्रेडिट: पोस्टर/जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स )

परिचय

24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा पर आधारित है जिसका निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है इसका टोन पेट्रियोटिक एक्शन ड्रामा और थीम बलिदान पर है फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ यह संदेश भी देती है कि देश की सेवा और देश से बड़ा कुछ नहीं| देश है तो हम है, देश नहीं तो हम भी नहीं| ट्रेलर के जैसे ही फिल्म भी पर्दे पर उसी तरह अच्छी दिखाई देती है| यह फिल्म एक सच्ची घटना जो 1965 में भारत-पाकिस्तान एयर वॉर के समय सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है जिसमें विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा, अज्जमादा बोपैया देवय्या एमवीसी, पाकिस्तानी स्क्वाड्रन लीडर अमजद हुसैन, एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह, एयर कमोडोर डेविड लॉरेंस और एयर वाइस मार्शल अमित नारंग, यह उस समय की हमारी एयरफोर्स के जवान थे| इन सब असली वीरों के फ़िल्मी नाटकीय रूपांतरण में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सारा अली खान और शरद केलकर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई है| यह फिल्म दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने में कामयाब रही|

प्लॉट

यह फिल्म विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर की असली कहानी पर आधारित है जो इन दोनों की दोस्ती, प्यार और जज्बात को दर्शाती है| पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक करने के दौरान ऐसी घटना होती है कि जिससे स्क्वाड्रन लीडर गायब हो जाते है| वह कहां और कैसे गायब हो जाते है और क्या उनका कभी पता चल पाएगा? क्या विंग कमांडर उनको ढूंढ पाएंगे? क्या उनकी पत्नी को अपने पति के बारे में पता चल पायेगा? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स

विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका में अक्षय कुमार का अभिनय काबिले तारीफ है उन्होंने इस भूमिका को बहुत संजीदगी से निभाया| वह एक ऐसे कलाकार है जो अपनी भूमिका को दिलोदिमाग से निभाते हुए डूब जाते हैं उनकी संवाद अदायगी बहुत ही कमाल की है वह भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में गिने जाते है और वह अब तक अपने करियर में हर तरह की भूमिका निभा चुके है| इस फिल्म को देखते वक़्त उनकी पिछली दो फिल्में रुस्तम(2016) और एयरलिफ्ट(2016) की याद ताजा हो जाती है जहाँ रुस्तम(2016) के लिए तो इनको बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था| उसी पृष्ठभूमि पर यह फिल्म भी बनाई गई है जहाँ एयरलिफ्ट(2016) में इनके साथ पत्नी के रोल में निमरत कौर, इस फिल्म में भी उनकी पत्नी के रोल में है| स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका में वीर पहाड़िया की यह पहली हिंदी फिल्म है और उनका अभिनय देखकर बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं होता कि यह उनकी पहली फिल्म है वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं उनकी संवाद अदायगी, एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज सब कमाल का है उन्होंने बिल्कुल अलग तरह से भूमिका को निभाया उनके अभिनय में ताजगी नजर आती है| प्रीति और गीता की भूमिका में निमरत कौर और सारा अली खान का अभिनय भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है, उनके रोल की लंबाई तो ज्यादा नहीं थी और ज्यादा कुछ उनके लिए करने को भी नहीं था| अहमद हुसैन की भूमिका में शरद केलकर का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा| सपोर्टिंग कास्ट में मनीष चौधरी, मोहित चौहान और वरुण बडोला का अभिनय भी ठीक-ठाक कह सकते है|

निर्देशन

इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने निर्देशित किया है यह दोनों की पहली First Debut Directorial है इससे पहले अभिषेक अनिल कपूर निर्देशक अमर कौशिक की फिल्में जैसे स्त्री(2018) और बाला(2019) में एसोसिएट निदेशक रह चुके है और निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर की मिमी(2021) में असिस्टेंट निदेशक रह चुके हैं उन्होंने एक ऐसे सेंसिटिव और मुश्किल विषय पर फिल्म बनाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है और साबित कर दिया कि अगर कहानी में दम हो तो अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है एयर स्ट्राइक वाले दृश्यों को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है टेक्नोलॉजी का खूब अच्छे से इस्तेमाल किया गया है उन्होंने फिल्म को बहुत अच्छे से निर्देशित किया है विश्वास ही नहीं होता कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखा और कहीं से भी बोर महसूस होने नहीं दिया| हर डिपार्टमेंट में उनका पूरा कंट्रोल दिखाई देता है इमोशनल दृश्यों को भी निर्देशक ने पर्दे पर बहुत ही अच्छे से फिल्माया जो दिल को अंदर तक छू जाते है और दर्शक इमोशंस वाले दृश्यों को देखकर अपने आपको उन दृश्यों से जुड़ा हुआ पाता आता है|

कहानी-पटकथा-संवाद

इसकी कहानी-पटकथा और संवाद आमिल कीयान खान, संदीप केवलानी, कार्ल ऑस्टिन और निरेन भट्ट ने लिखी है| कहानी सच्ची घटना पर आधारित है पटकथा बहुत ही मजबूत लिखी गई है फिल्म में हर दृश्य के बाद पता ही नहीं चलता कि आगे क्या होगा| संवाद भी बहुत अच्छे लिखे गए हैं पर इंग्लिश में भी संवाद होने के कारण उन दर्शकों के सिर से ऊपर से निकल जाएंगे जिनका इंग्लिश भाषा पर ज्ञान कम है| देशभक्ति से ओत प्रोत और अर्थपूर्ण संवाद लिखे गए है|

सिनेमैटोग्राफी

इसकी सिनेमैटोग्राफी एस कृष्णन रविचंद्रन ने बहुत ही बढ़िया की है एयर स्ट्राइक के दृश्यों को बहुत ही बढ़िया से फिल्माया गया है एरियल व्यूज के दृश्य तो बहुत जबरदस्त बन पड़े हैं आकाश में जहाजों की लड़ाई के दृश्य तो बहुत खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले है| सिनेमैटोग्राफी सर्वोत्तम श्रेणी की कही जा सकती है|

स्काई फोर्स फिल्म के एक दृश्य में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया
स्काई फोर्स फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया (क्रेडिट: पोस्टर/जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स )

एडिटिंग

ए श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग कसी हुई है शुरू से लेकर अंत तक फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करती| दृश्यों का ट्रांजिशन बहुत ही बढ़िया से किया गया है और गति भी तेज है

संगीत

तनिष्क बागची का संगीत बहुत अच्छा बन पड़ा है चाहे देश भक्ति से ओत प्रोत माये गीत हो जिसे बी प्राक ने अपनी मधुर आवाज में बहुत ही दमदार तरीके से गाया है सतिंदर सरताज और जहरा एस खान की आवाज में रंग भी ठीक-ठाक है इमोशनल सॉन्ग विशाल मिश्रा की आवाज में क्या मेरी याद आती है दिल को छू लेने वाला गीत है| अरिजीत सिंह और अफसाना खान की आवाज में तू है तो मैं हूं एक रोमांटिक सॉन्ग है जो एक बार सुन सकते है|

लिरिक्स

इरशाद कामिल के लिखे हुए गीतों जैसे क्या मेरी याद आती है और तू है तो मैं हूं अच्छे लिखे गए है मनोज मुन्तशिर ने माये गीत को बहुत अर्थपूर्ण लिखा है|

बैकग्राउंड स्कोर

जस्टिन वर्गीज का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही धमाकेदार है फिल्म की टोन और थीम के साथ पूरी तरह से मेल खाता है|

कोरियोग्राफी

विजय गांगुली की कोरियोग्राफी सिर्फ एक ही गीत रंग की अच्छी तरह से की गई है|

श्रेणियाँनाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश
डायरेक्टरसंदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर
कास्टअक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सोहा अली खान और शरद केलकर
रिलीज़ तारीख24 जनवरी 2025
फिल्म शैलीएक्शन ड्रामा
रेटिंग7.5/10
फिल्म सारांश24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा पर आधारित है जिसका निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है इसका टोन पेट्रियोटिक एक्शन ड्रामा और थीम बलिदान पर है

साउंड डिजाइन

गणेश गंगाधरण का साउंड डिज़ाइन बहुत ही मजबूत है|

प्रोडक्शन डिजाइन

मयूर शर्मा, सुजीत सुभाष सावंत और श्रीराम कन्नन अयंगर का प्रोडक्शन डिज़ाइन फिल्म में कुछ खास स्कोप नहीं रखता|

कॉस्ट्यूम डिजाइन

शिवांक कपूर और नीना बोरा की कस्टम डिजाइनिंग 1965 के समय के अनुसार अच्छे से की गई है|

एक्शन

क्रैग मकरए और परवेज़ शेख के एक्शन जबरदस्त, खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले है|

विज़ुअल इफेक्ट्स

विज़ुअल इफेक्ट्स भी बहुत जानदार और फिल्म की जान कहे जा सकते है|

क्लाइमेक्स

बहुत ही इमोशनल और आंखों में आंसू ला देने वाला है|

ओपिनियन

बढ़िया सिनेमैटोग्राफी, देशभक्ति और इमोशनल फिल्मों को पसंद करने वाले यह फिल्म देख सकते है|

रेटिंग

7.5/10

लोकप्रिय संवाद

पाकिस्तानी फ़ोन पर बोलता है–जनाब कौन, जनाब कौन-अक्षय कुमार जवाब देता है–तेरा बाप हिंदुस्तान

Flaw:

अगर फिल्म के डायलॉग पूरी तरह से हिंदी में होते तो बढ़िया होता क्योंकि जिनका इंग्लिश में ज्ञान कम है, उनके ऊपर से यह सारे डायलॉग निकल जाएंगे|

CBFC-U/A Movietime: 2h05m Genre: Patriotic Action Drama Release: 24 January, 2025

स्काई फोर्स कास्ट: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सारा अली खान और शरद केलकर

प्रोडूसर: दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे, अमर कौशिक, साहिल बाबर खान, डायरेक्टर: संदीप केवलानी, अभिषेक अनिल कपूर, साउंड डिज़ाइन: गणेश गंगाधरण, कास्टूम डिज़ाइन: शिवांक कपूर, नीना बोरा, म्यूजिक: तनिष्क बागची, लिरिक्स: इरशाद कामिल, मनोज मुंतशिर, श्लोक लाल, बैकग्राउंड स्कोर: जस्टिन वर्गीज़, प्रोडक्शन डिज़ाइन: मयूर शर्मा, सुजीत सुभाष सावंत, श्रीराम कन्नन अयंगर, एडिटर: ए श्रीकर प्रसाद, सिनेमेटोग्राफी: एस कृष्णन रविचंद्रन, कोरियोग्राफी: विजय गांगुली, डायलॉग्स: संदीप केवलानी, निरेन भट्ट, स्क्रीनप्ले: निरेन भट्ट, एक्शन: क्रैग मकरए, परवेज़ शेख, विजुअल इफैक्ट्स: प्राइम फोकस, कास्टिंग डायरेक्टर: कास्टिंग बे, अनमोल आहूजा, रणवीर वाधवानी

स्काई फोर्स फिल्म का टोटल कलेक्शन/बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कितना है?

158.09 करोड़

स्काई फोर्स मूवी कैसी है?

बहुत बढ़िया फिल्म जो एक बार अच्छी सिनेमैटोग्राफी, अभिनय, एक्शन और इमोशनल क्लाइमेक्स के लिए देख सकते है|

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे ?

15.30 करोड़

स्काई फोर्स हिट या फ्लॉप ?

हिट

स्काई फोर्स बजट

160 करोड़

स्काई फोर्स रिलीज़ दिनांक

24 जनवरी, 2025

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]