
परिचय:
7 फरवरी को रिलीज हुई लवयापा रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है इस फिल्म का टोन रोमांटिक कॉमेडी और थीम लव पर है यह सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई है अगर संदेश की बात करें तो आज की युवा पीढ़ी मोबाइल फोन को ही सब कुछ समझ बैठी है उसको मोबाइल के सिवा कुछ और दिखता ही नहीं है| फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में जुनैद खान और खुशी कपूर है| यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है जिसके निर्देशक प्रदीप रंगनाथन है जो फिल्म की मुख्य भूमिका में भी है और गीतकार भी| यह फिल्म साल 2022 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्मों में से एक है जिसका बजट 5 करोड़ और फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की है|
प्लॉट:
यह फिल्म एक ऐसे युवा जोड़ी की कहानी पर आधारित है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और शादी करना चाहते है एक दिन लड़की के पिता उसे अपने प्रेमी से फोन पर बात करते हुए सुन लेते है और उसको घर पर मिलने के लिए बुलाते है| क्या उसके पिता शादी के लिए मान जाएंगे? क्या वह अपने पिता को मना पाएगी? क्या दोनों की शादी हो पाएगी? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स:
गुच्ची की भूमिका में जुनैद खान की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले वह ओटीटी रिलीज महाराज (2024) में अभिनय कर चुके है| उन्होंने आज के समय के युवा की भूमिका निभाई है उनका अभिनय बहुत कमजोर रहा ऐसा लगता है कि जैसे-तैसे उन्होंने इस भूमिका को निभा दिया उनको अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है वह अपने अभिनय से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए| वह हर तरह से बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी, डांस, फेशियल एक्सप्रेशंस और एटीट्यूड में कमजोर साबित हुए| वह अभिनय के हर इमोशंस में कमजोर नजर आए| अभी उनको बहुत लंबा सफर तय करना है अभी तो यह शुरुआत है| बानी बू की भूमिका में खुशी कपूर की भी यह दूसरी फिल्म है इससे पहले वह जोया खान निर्देशित द आर्चीज (2023) में अभिनय कर चुकी है उनको भी अभिनय की बहुत बारीकियों को सीखने की जरूरत है वह अपने अभिनय में फिसड्डी साबित हुई ना तो उनको अच्छे से डायलॉग बोलना आता है ना ही रोना आता है| उनका अभिनय देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि कोई बच्चा अभिनय कर रहा हो वह अपने इमोशंस को पर्दे पर कुछ खास नहीं दिखा पाई उनका डांस स्किल भी कमजोर रहा लेकिन उनका अभिनय जुनैद खान से जरा सा बेहतर कहा जा सकता है|

निर्देशन:
इस फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन है इस फिल्म से पहले वह सीक्रेट सुपरस्टार (2017) को निर्देशित कर चुके हैं जो कि कमर्शियली और क्रिटिकली सफल फिल्म मानी जाती है| इसके बाद उनकी लाल सिंह चड्ढा (2022) रिलीज हुई जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई| अब वह लवयापा लेकर आए हैं इसमें भी वह असफल साबित हुए| ऐसा लगता है की पुरानी बोतल में नई शराब डाल दी गई हो उनका निर्देशन बहुत ही कमजोर है वह कुछ खास नया नहीं कर पाए| कहानी पटकथा में भी कुछ खास दम नहीं है वह दर्शकों को बांधे रखने में नाकामयाब साबित हुए| शुरू से लेकर अंत तक कुछ भी नया नहीं है| इसके समकक्ष तमिल फिल्म लव टुडे (2022) जो सुपरहिट थी| इस रीमेक को वह अच्छे से निर्देशित नहीं कर पाए| फिल्म के हर डिपार्टमेंट में उनकी कमजोरी साफ झलकती है
पटकथा:
स्नेहा देसाई की पटकथा कमजोर है फिल्म देखते वक्त ऐसा महसूस होता है कि पटकथा को चूइंगम की माफिक खींचा गया है फिल्म देखते वक्त बहुत बोरियत महसूस होती है जैसे पुरानी शराब को नई बोतल में डालकर पिला दिया हो| एक रीमेक फिल्म को वह अच्छे से जज नहीं कर पायी|
श्रेणियाँ | नाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश |
---|---|
डायरेक्टर | अद्वैत चन्दन |
कास्ट | जुनैद खान, खुशी कपूर, आशुतोष राणा और कीकू शारडा |
रिलीज़ तारीख | 07 फरवरी, 2025 |
फिल्म शैली | रोमांटिक कॉमेडी |
रेटिंग | 4 /10 |
फिल्म सारांश | 7 फरवरी को रिलीज हुई लवयापा रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है इस फिल्म का टोन रोमांटिक कॉमेडी और थीम लव पर बनाई गई है |
डायलॉग:
स्नेहा देसाई ने डायलॉग बहुत अच्छे से लिखे है पंजाबी टच लिए हुए है पंजाबी भाषा का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है फिल्म की पृष्ठभूमि के मुताबिक डायलॉग लिखे गए है जो बहुत तरोताजा लगते है|
सिनेमैटोग्राफी:
राजेश नारे की सिनेमैटोग्राफी औसत दर्जे की है कुछ एरियल व्यू दृश्य दिल्ली के अच्छे से फिल्माए गए है|
एडिटिंग:
अंतरा लाहिरी की एडिटिंग ठीक ठाक है| 15-20 मिनट की फिल्म छोटी हो सकती थी| फिल्म धीमी गति की और कहीं कहीं पर बोर भी करती है|
संगीत:
फिल्म का संगीत तनिष्क बागची, व्हाइट नॉइस कलेक्टिव, सुय्यश राय और सिद्धार्थ सिंह का है| सारे गीतों का संगीत पंजाबी तर्ज पर बनाया गया है| रहना कोल तनिष्क बागची के संगीत और जुबिन नौटियाल और ज़हरा एस खान की आवाज में अच्छा बन पड़ा है| और कौन किन्ना जरूरी सी विशाल मिश्रा की आवाज में अच्छा गीत है जो एक बार सुना जा सकता है| लवयापा गीत भी ठीक ठाक है|
लिरिक्स:
सारे गीतों को पंजाबी भाषा का ज्यादा इस्तेमाल करके लिखा गया है जैसे लवयापा, रहना कोल और कौन किन्ना जरूरी सी|
बैकग्राउंड स्कोर:
केतन सोढा, सुय्यश राय, सिद्धार्थ सिंह,
विपलव राजदेव का बैकग्राउंड स्कोर ठीक-ठाक कहा जा सकता है
कोरियोग्राफी:
फराह खान और बोस्को मार्टिस की कोरियोग्राफी सिर्फ एक गीत लवयापा की ठीक-ठाक है
प्रोडक्शन डिजाइन:
चयति कौशिक और सुनयना पराड़कर का प्रोडक्शन डिज़ाइन ठीक-ठाक है|
साउंड डिजाइन:
प्रीतम दास का साउंड डिज़ाइन अच्छा कहा जा सकता है
कॉस्ट्यूम डिजाइन:
प्रियांजलि लाहिरी की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग आज की युवा पीढ़ी और आधुनिक समय के अनुसार की गई है
क्लाइमेक्स:
क्लाइमेक्स भी घिसा पिटा पुरानी फिल्मों की तर्ज पर ही बनाया गया है
ओपिनियन:
टाइम पास फिल्म है
रेटिंग:
4/10
संवाद:
फिल्म की USP कही जा सकती है
क्या लवयापा आज लव का रीमेक है?
लवयापा लव टुडे तमिल फिल्म जो 2022 में रिलीज़ हुई थी उसका रीमेक है|
जुनैद खान इंस्टाग्राम पर है?
हाँ, जुनैद खान इंस्टाग्राम पर है| यह उनकी इंस्टाग्राम आईडी @calljunaid खान है|
CBFC-U/A Movietime: 2h17m Genre: Romantic Comedy Backdrop: Delhi Release: 7 February, 2025
लवयापा कास्ट: जुनैद खान, खुशी कपूर, आशुतोष राणा, गुरूशा कपूर और कीकू शारडा
प्रोडूसर: फैंटम स्टूडियो, एजीएस एंटरटेनमेंट, डायरेक्टर: अद्वैत चंदन, साउंड डिज़ाइन: प्रीतम दास, कास्टूम डिज़ाइन: प्रियांजलि लहरी, म्यूजिक: व्हाइट नॉइस कलेक्टिव्स, तनिष्क बागची, सुय्यश राय, सिद्धार्थ सिंह, अमन पंथ, लिरिक्स: मेलोडी, गुरप्रीत सैनी, अक्षय द वन, ध्रुव योगी, सोम, बैकग्राउंड स्कोर: केतन सोढा, सुय्यश राय, सिद्धार्थ सिंह,
विपलव राजदेव, प्रोडक्शन डिज़ाइन: चयति कौशिक, एडिटर: अंतरा लाहिरी, सिनेमेटोग्राफी: राजेश नारे, कोरियोग्राफी: बॉस्को मार्टिस, फराह खान, डायलॉग्स-स्क्रीनप्ले: स्नेहा देसाई, कास्टिंग डायरेक्टर: मुकेश छाबरा
Wa wa