मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म रिव्यू 2025: पुरानी बोतल में नई शराब का मज़ा, कॉमेडी के तड़के के साथ

Reading Time: 5 minutes
मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म के एक दृश्य में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह
मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह (क्रेडिट:पोस्टर/पूजा एंटरटेनमेंट)

परिचय

21 फरवरी को रिलीज हुई मेरे हस्बैंड की बीवी 2025 रोमांटिक कॉमेडी पर बनाई गई है जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है इस फिल्म का टोन रोमांटिक कॉमेडी और थीम लव और रिलेशनशिप है फिल्म को बनाने का मकसद सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन करना है फिल्म के ट्रेलर में जितना मनोरंजन दिखाई देता है मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म पर्दे पर वैसे दिखाई नहीं देती| फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ कॉमिक मोमेंट्स की भी झलक मिलती है जो दर्शकों को बांधे रखती है फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह है|

मेरे हस्बैंड की बीवी ट्रेलर/ऑफिशियल ट्रेलर

आप फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर देख सकते है|

मेरे हस्बैंड की बीवी रिव्यू इन हिंदी

गूगल पर फिल्म के हिंदी में रिव्यू पढ़ सकते है|

मेरे हस्बैंड की बीवी शोटाइम्स

बुक माय शो वेबसाइट पर जा कर आप फिल्म के शोटाइम्स चेक कर सकते है|

मेरे हस्बैंड की फिल्म रिलीज़ डेट

21 फरवरी, 2025

कलेक्शन ऑफ़ मेरे हस्बैंड की बीवी

1.75 करोड़

मेरे हस्बैंड की बीवी डे 1

1.75 करोड़

प्लॉट

मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी पर आधारित है जो शादी तो कर लेते हैं पर शादी के बाद जो उनकी जिंदगी में घटनाएं होती है उसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाते| क्या उनका तलाक हो जाता है? क्या उन दोनों की जिंदगी में कोई तीसरा आ गया है? क्या वे दोनों सेपरेट हो जाएंगे? यह जानने के लिए फिल्म देखें|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स

मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी में अंकुर चड्ढा की भूमिका में अर्जुन कपूर का अभिनय अच्छा कहा जा सकता है उनके अभिनय में वह सब कुछ नजर आया जो इस भूमिका को निभाने के लिए चाहिए था कुछ दृश्य में उनका अभिनय कमाल का नजर आया लेकिन भूमिका में कुछ नयापन नहीं था इस तरह की भूमिकाओं को हम पर्दे पर पहले काफी बार देख चुके हैं|

भूमि पेडनेकर ने प्रभलीन की भूमिका में औसत अभिनय किया, जिसमें कुछ भी नया नहीं था और रिपीटेशन देखकर ऐसा लगता था कि वह पहले  भी ऐसे ही अभिनय कर चुकी है।अंतरा खन्ना की भूमिका में रकुल प्रीत सिंह का अभिनय अच्छा कहा जा सकता है उनके कुछ दृश्य भूमि पेडनेकर के साथ अच्छे बन पड़े हैं जिनमें उनकी अभिनय क्षमता को देखा जा सकता है वह कहीं से भी भूमि पेडनेकर से कमतर नजर नहीं आई|

रेहान कुरैशी की भूमिका में हर्ष गुजराल की यह पहली फिल्म है और पहले ही फिल्म में उनको काफी लंबी भूमिका मिल गई और उनका अभिनय भी अच्छा है अगर उनको अच्छी भूमिकाएं मिले तो वह कमाल कर सकते हैं सहायक भूमिकाओं में डिनो मोरिया, आदित्य सील, अनीता राज, शक्ति कपूर, कमलजीत सिंह, टीकू तलसानिया और मुकेश ऋषि का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा|

रिटेन एंड डायरेक्शन

मेरे हस्बैंड की बीवी का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है इससे पहले वह दुल्हा मिल गया (2010), हैप्पी भाग जाएगी (2016), हैप्पी फिर भाग जाएगी (2018), पति-पत्नी और वो (2019) और खेल खेल में (2024) को निर्देशित कर चुके हैं इनमें कुछ फिल्में सफल रही तो कुछ असफल| इन्होंने इस फिल्म की कहानी पटकथा और डायलॉग भी लिखे हैं कहानी में कोई खास दम नहीं है और ऐसा लगता है कि कहानी घिसी पीटी है पटकथा भी ठीक-ठाक है लेकिन कुछ नयापन नहीं है| हां, डायलॉग फिल्म की जान कहे जा सकते हैं बहुत ही मजेदार और हास्य वाले हैं फिल्म की थीम और टोन के मुताबिक लिखे गए हैं निर्देशन कमजोर हैं सेकंड हाफ में फिल्म ऐसे लगता है कि खींची जा रही है फिल्म का अंत भी कुछ खास नहीं बन पाया ऐसे लगता है कि बेसिर-पैर की फिल्म देख रहे हो| उनके निर्देशन में भी कुछ नयापन नहीं है कमजोर कहानी-पटकथा पर फिल्म कुछ खास नहीं बन पाई|

मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म के एक दृश्य में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल
मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल (क्रेडिट:स्क्रीनशॉट पूजा एंटरटेनमेंट)

सिनेमैटोग्राफी

मनोज कुमार खटोई की सिनेमेटोग्राफी अच्छी कहीं जा सकती है कुछ दृश्यों को अच्छे से फिल्माया गया है स्कॉटलैंड की कुछ लोकेशंस को अच्छे से दिखाया गया है|

एडिटिंग

निनाद खनोलकर की एडिटिंग और गति ठीक-ठाक है फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करती और एक ही गति से फिल्म आगे बढ़ती है|

संगीत

विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची, बादशाह, सोहेल सेन, आईपी सिंह का संगीत कुछ खास नहीं है फिल्म में सभी गीत बैकग्राउंड में इस्तेमाल किए गए हैं इक वारी गीत ही फिल्म में फिल्माया गया है गोरी है कलाइयां गीत जो 1990 में रिलीज हुई फिल्म आज का अर्जुन में से लिया गया है इतना बढ़िया गीत जिसको लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में गाया था| इसी का रिक्रेटिंग गीत जो बहुत ही घटिया बना दिया गया है जिसको फिल्म के एंडिंग पार्ट में दिखाया गया है

लिरिक्स

फिल्म के सभी गीतों को मुदस्सर अजीज ने लिखा है सभी गीतों में पंजाबी भाषा का अच्छे से इस्तेमाल किया गया है

एक्शन

एक्शन का फिल्म में कुछ खास स्कोप नहीं था|

प्रोडक्शन डिजाइन

रुपिन सूचक का प्रोडक्शन डिजाइन भी ठीक-ठाक है|

साउंड डिजाइन

अरुण नांबियर का साउंड डिज़ाइन बहुत बढ़िया है

श्रेणियाँनाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश
डायरेक्टरमुदस्सर अज़ीज़
कास्टअर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल
फिल्म सारांश21 फरवरी को रिलीज हुई मेरे हस्बैंड की बीवी 2025 रोमांटिक कॉमेडी पर बनाई गई है जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है इस फिल्म का टोन रोमांटिक कॉमेडी और थीम लव और रिलेशनशिप है|
रिलीज़ तारीख21 फरवरी, 2025
फिल्म शैलीरोमांटिक कॉमेडी
CBFCU/A
बैकड्रॉपदिल्ली
मूवी टाइम2 घंटे 23 मिनट

कोरियोग्राफी

बॉस्को मार्टिस, विजय गांगुली की दो गीतों की कोरियोग्राफी अच्छी है इक वारी और गोरी है कलाइयां

क्लाइमेक्स

क्लाइमेक्स कुछ खास नहीं बना है पुरानी फिल्मों की तरह ही घिसा पिटा है|

रेटिंग

5/10

ओपिनियन

हल्की-फुल्की कॉमेडी और मजेदार डायलॉग के लिए देख सकते है|

फैक्ट

मेरे हसबैंड की बीवी का निर्माण जैकी भगनानी ने किया है, जो फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से विवाहित हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है, जो उनकी पहली शादी की सालगिरह भी है।

Flaws

फिल्म के कुछ दृश्य तो बनावटी जैसे लगते हैं अभिनेता आदित्य सील को waste किया गया है उनके रोल की कोई जरूरत नहीं है स्कॉटलैंड लोकेशंस पर जाने की क्या जरूरत है इंडिया में ही शूटिंग की जा सकती है कुछ एक्टर्स/एक्ट्रेस की भूमिकाओं की फिल्म में कोई जरूरत नहीं है जो जबरदस्ती फिल्म में बनाई गई|

CBFC

मेरे हस्बैंड की बीवी में ”मोदी जी” की जगह ”सरकार” शब्द रखा गया और ”महिला की कामुक आवाज” को पचास प्रतिशत कम किया गया गया|

CBFC ने एक दृश्य और तीन संवाद संबंधी चार संशोधनों की मांग की| ”महिला के हाथ के हाव-भाव” के दृश्यों को बदलने का आदेश दिया गया था| ‘एक गैंग’ शब्द को हरियाणवी शब्द से बदल दिया

उस दृश्य, जो ट्रेलर में भी दिखाया गया है, जिसमें रकुल प्रीत सिंह का किरदार जोर से कराहता है और अर्जुन कपूर का किरदार भूमि पेडनेकर की गर्दन को चूमता है, संभवत: इसका उद्देश्य था, सूत्रों ने बताया

फिल्म कास्ट: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह, डीनो मोरिया, हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर, अनीता राज, कंवलजीत सिंह, टीकू तलसानिया और मुकेश ऋषि

प्रोडूसर: वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, डायरेक्टर: मुदस्सर अजीज, साउंड डिज़ाइन: अरुण नांबियर , म्यूजिक: विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची, बादशाह, सोहेल सेन, आईपी सिंह, लिरिक्स: मुदस्सर अजीज, आईपी सिंह, बैकग्राउंड स्कोर: जॉन स्टीवर्ट एडुरी, प्रोडक्शन डिज़ाइन: रुपिन सूचक, एडिटर: निनाद खनोलकर, सिनेमेटोग्राफी: मनोज कुमार खटोई, कोरियोग्राफी: बॉस्को मार्टिस, विजय गांगुली, स्टोरी-स्क्रीनप्ले-डायलॉग्स: मुदस्सर अजीज

1 thought on “मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म रिव्यू 2025: पुरानी बोतल में नई शराब का मज़ा, कॉमेडी के तड़के के साथ”

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]