सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव फिल्म रिव्यू 2025: छोटे गांव के दोस्तों के बड़े सपने की कहानी

Reading Time: 6 minutes
फिल्म सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव में मुख्य पात्र
फिल्म सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव में मुख्य पात्र (क्रेडिट: पोस्टर/एक्सेल एंटरटेनमेंट/टाइगर बेबी फिल्म्स)

परिचय

28 फरवरी को रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव 2025 एक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है इस फिल्म का टोन ड्रामा और थीम फ्रेंडशिप पर है| फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ यह संदेश भी देती है कि अगर मन में ठान लिया जाए तो हर सपने को पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया जा सकता है चाहे कितनी भी मुश्किलें और कठिनाइयां रास्ते में आए फिल्म ट्रेलर की तरह पर्दे पर उसी तरह से दिखाई देती है| सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव एक मसाला फिल्म नहीं है और स्टार कास्ट भी इतनी लोकप्रिय और बड़ी नहीं है तो शायद फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार ना मिले| फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, मंजिरी पुपाला, मुस्कान जाफरी और रिद्धि कुमार है| फिल्म 1997 वर्ष के समय से लेकर 2004 और 2010 तक की पृष्ठभूमि पर आधारित है| सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव फिल्म वृत्तचित्र फिल्म सुपरमैन ऑफ़ मालेगाँव (2012) जो फ़ैज़ा अहमद खान के द्वारा लिखी और निर्देशित की गई और 29 जून 2012 को सिनेमा में रिलीज हुई थी| क्या यह फिल्म आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरी या नहीं| आईए जानते है सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव रिव्यू में|

मालेगांव के सुपरबॉय किस पर आधारित है?

सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव 2024 में रिलीज़ होने वाली एक हिंदी फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन वरुण ग्रोवर ने किया है| 2008 की एक डॉक्यूमेंट्री मालेगांव के सुपरमैन पर आधारित यह फिल्म मालेगांव के छोटे से शहर में रहने वाले नासिर शेख और अन्य फिल्म निर्माताओं के जीवन पर आधारित है|

प्लॉट

सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव फिल्म एक ऐसे युवक और उसके दोस्तों की कहानी पर आधारित है जो अपने बड़े भाई के साथ मिलकर वीडियो पार्लर चलाता है और लोगों को फिल्में दिखाता है लेकिन उनका वीडियो पार्लर कुछ खास फिल्में न दिखाने के कारण चलना बंद हो रहा है और कमाई भी नहीं हो पा रही, तो वह अपनी खुद की एक फिल्म बनाने का रिस्क लेता है और जिसके पास बजट भी नहीं होता| क्या वह फिल्म बनाने में सफल हो पाएगा? क्या बजट का जुगाड़ हो पाएगा? क्या उसकी पहली फिल्म सफल हो पाएगी? क्या उसके सभी मित्र इस प्रोजेक्ट में उसका साथ देंगे? जानने के लिए फिल्म देखें

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स

नासिर के किरदार में आदर्श गौरव का अभिनय बहुत बढ़िया कहा जा सकता है वह शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज़ खान (2010) में यंग रिजवान खान का किरदार निभा चुके है जो उनकी पहली फिल्म थी| श्रीदेवी की भूमिका से सजी मॉम (2017) में भी वह काम कर चुके है| 2021 में रिलीज हुई व्हाइट टाइगर जो की इंटरनेशनल acclaimed फिल्म और हाल ही में 2023 में रिलीज़ हुई खो गए हम कहां में भी काम कर चुके है इनके बारे में लोग इतना नहीं जानते होंगे इसलिए मैंने उनकी कुछ लोकप्रिय और प्रसिद्ध फिल्मों का जिक्र किया है इस फिल्म के किरदार में वह कुछ मतलबी किस्म के दिखाए गए जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है उनका अभिनय देखते दौरान महसूस होता है कि वह बहुत ही परफेक्शन के साथ अभिनय कर रहे हो उन्होंने अपने किरदार को 100% देने की भरपूर कोशिश की है उनके किरदार में सभी हुमन इमोशंस पर्दे पर दिखाई दिए|

फ़रोग़ के किरदार में विनीत कुमार सिंह का क्या कहना अभी हाल फिलहाल में उनकी छावा फिल्म रिलीज हुई जिसमें हमने उनका बहुत ही दमदार और शानदार अभिनय देखा और इस फिल्म में भी उनका अभिनय बहुत ही लाजवाब रहा उन्होंने एक भावनात्मक किरदार को बहुत ही अलग ढंग से निभाया एक फिल्म लेखक बनने के लिए वह मुंबई जाकर संघर्ष करते दिखाई दिए उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी है

शफ़ीक़ के किरदार में शशांक अरोड़ा ने भी बढ़िया अभिनय किया है वह कुछ फिल्मों में अच्छे किरदारों को निभाने के लिए जाने जाते हैं जैसे तितली (2014),ब्रह्मरमन (2016), मूथों (2019) और मेड इन हेवन (2019)| उन्होंने अच्छा अभिनय किया है जो देखते ही बनता है गंभीर बीमारी होने का जो दुख -दर्द जो उन्होंने अपने चेहरे पर अभिनय के द्वारा दिखाया है वह जबरदस्त है सभी सहायक कलाकारों का अभिनय भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है|

फिल्म सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव की मुख्य भूमिकाओं में स्टार कास्ट
फिल्म सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव की मुख्य भूमिकाओं में स्टार कास्ट (क्रेडिट: स्क्रीनशॉट/एक्सेल एंटरटेनमेंट/टाइगर बेबी फिल्म्स)

डायरेक्शन

सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है इससे पहले वह हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड (2007), तलाश (2012), गोल्ड (2017) और दहाड़ (2023) को निर्देशित कर चुकी है इन सभी फिल्मों ने उनको एक अलग पहचान दिलवाई| इसके अलावा वह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011), बॉम्बे टॉकीज (2013), दिल धड़कने दो (2015), गली ब्वॉय (2019), मेड इन हेवन (2019), खो गए हम कहां (2023) और दी आर्चीज (2023) के स्टोरी-स्क्रीनप्ले भी लिख चुकी है| सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव का निर्देशन उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही है| उनकी पूरी फिल्म पर पकड़ मजबूत है| हर डिपार्टमेंट में उनकी झलक साफ़ झलकती है वह सभी कलाकारों से बहुत शानदार अभिनय निकलवा पाई, साथ ही साथ सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव टेक्निकली बढ़िया बन पाई| उन्होंने सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव को अलग तरीके से फिल्माया है| उन्होंने टेक्निकली बहुत ध्यान दिया है एक सच्ची कहानी को उन्होंने पर्दे पर बहुत ही अलग तरह से दर्शाया है|

कहानी-पटकथा-डायलॉग

सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव की कहानी-पटकथा-डायलॉग वरुण ग्रोवर ने लिखी है कहानी में यह दर्शाया गया है कि किसी को भी, चाहे वह छोटा हो, कमजोर हो, आर्थिक रूप से कमजोर हो को भी सपने देखने का हक है और उसको पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है| पटकथा बहुस्तरीय और दमदार लिखी गई है डायलॉग ज्यादा उर्दू भाषा में लिखे गए हैं क्योंकि फिल्म की पृष्ठभूमि एक मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव पर आधारित है|

सिनेमैटोग्राफी

सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव में स्वप्निल सोनवणे की सिनेमैटोग्राफी बहुत ही कमाल की है, फिल्म को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है कैमरे एंगल्स का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है और हर तरह के फिल्म शॉट फिल्माए गए हैं|

फिल्म सुपरबॉयज  ऑफ़ मालेगाँव की मुख्य भूमिकाओं में स्टार कास्ट
फिल्म सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव में मुख्य पात्र (क्रेडिट: पोस्टर/एक्सेल एंटरटेनमेंट/टाइगर बेबी फिल्म्स)

एडिटिंग

आनंद सुबाया की एडिटिंग बहुत कसी हुई है गति भी तेज है फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करती|

बैकग्राउंड स्कोर

सचिन-जिगर का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही बढ़िया बन पड़ा है| फिल्म की थीम और टोन के साथ पूरी तरह से sync किया हुआ है, दिल को अंदर तक छू लेने वाला है|

श्रेणियाँनाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश
डायरेक्टररीमा कागती
कास्टआदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, मंजूरी पुपाला, मुस्कान जाफरी और रिद्धि कुमार
फिल्म सारांश28 फरवरी को रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगाँव 2025 एक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है इस फिल्म का टोन ड्रामा और थीम फ्रेंडशिप पर आधारित है|
रिलीज़ तारीख28 फरवरी, 2025
फिल्म शैलीड्रामा
CBFCU/A
बैकड्रॉपमालेगाँव
मूवी टाइम2 घंटे 11 मिनट

साउंड डिजाइन

नीरज गेरा का साउंड डिज़ाइन बहुत ही दमदार है|

प्रोडक्शन डिजाइन

सैली व्हाइट का प्रोडक्शन डिज़ाइन 1997 के समय का बहुत ही बढ़िया बनाया गया है|

कॉस्ट्यूम डिजाइन

भावना शर्मा के बनाए गए कॉस्ट्यूम डिजाइन जो की 1997 के समय के है, बहुत ही शानदार डिजाइन किए गए है|

क्लाइमेक्स

बहुत ही इमोशनल बन पड़ा है दोस्त के सपने को पूरा होते हुए दिखाया गया है, आंखों में आंसू ला देने वाला है|

ओपिनियन

कुछ अलग हटकर देखना चाहते है, तो यह फिल्म आप एक बार देख सकते है|

रेटिंग

6/10

तथ्य

शफ़ीक़ शेख की 2011 में 30 वर्ष की उम्र में फेफड़े के कैंसर से मृत्यु हो गई| फ़रोग़ जाफरी का 2020 में उम्र 45 में निधन हो गया| इरफान इलियास एक व्यवसाय चलाते है और मालेगांव में बनी फिल्मों में अभिनय करते रहते है| अलीम ताहिर एक प्रकाशित लेखक है और मुंबई में उर्दू पढ़ाते है| अकरम खान मालेगांव फिल्म उद्योग के एक प्रमुख निर्माता है और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फिल्में बनाते है| नासिर शेख और शबीना अपने तीन बच्चों के साथ आज भी मालेगांव में ही रहते है|

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

इस फिल्म का प्रीमियर 13 सितंबर 2024 को 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाला सेक्शन में हुआ|

फ़ैज़ा अहमद खान और उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद उनकी डॉक्यूमेंट्री सुपरमैन ऑफ मालेगांव 2012 के लिए|

फिल्म कास्ट: आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, मंजिरी पुपाला, मुस्कान जाफरी और रिद्धि कुमार

प्रोडूसर: रितेश सिधवानी, रीमा कागती, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, डायरेक्टर: रीमा कागती, साउंड डिज़ाइन: नीरज गेरा, कास्टूम डिज़ाइन: भावना शर्मा, म्यूजिक: सचिन-जिगर लिरिक्स: जावेद अख्तर, बैकग्राउंड स्कोर: सचिन-जिगर प्रोडक्शन डिज़ाइन:सैली व्हाइट, एडिटर: आनंद सुबाया, सिनेमेटोग्राफी: स्वप्निल सोनवणे, राइटर: वरुण ग्रोवर, एक्शन: अमृतपाल सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर: नंदिनी श्रीकांत, करण मैली

सुपरमैन ऑफ मालेगांव ट्रेलर

यूट्यूब पर देख सकते है|

मालेगाँव का सुपरहीरो

फिल्म के अंदर एक फिल्म का नाम रखा गया है|

मालेगाँव का सुपरमैन

फिल्म के अंदर एक फिल्म का नाम रखा गया है|

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]