दिल दोस्ती और डॉग्स 2025 मूवी रिव्यू: सॉरी मेरे कुत्ते को कुत्ता मत बोलो!

Reading Time: 6 minutes
दिल दोस्ती और डॉग्स फिल्म की लीड स्टार कास्ट
दिल दोस्ती और डॉग्स की लीड स्टार कास्ट (क्रेडिट:पोस्टर/जियो स्टूडियो/क्रिएटिव ट्राइब)

परिचय

28 फरवरी 2025 को ओटीटी जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई दिल दोस्ती और डॉग्स (2025) मूवी ड्रामा पर आधारित है जिसका निर्देशन विरल शाह ने किया है जो गुजराती फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और लेखक है यह उनकी पहली हिंदी निर्देशित फिल्म है इस फिल्म का टोन ड्रामा और थीम लव एंड रिलेशनशिप है| दिल दोस्ती और डॉग्स मूवी मनोरंजन तो करती ही है साथ ही साथ human emotions और कुत्तों से प्यार करना भी सिखाती है फिल्म ट्रेलर जितना वादा करता है फिल्म वैसे ही पर्दे पर दिखाई देती है फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में नीना गुप्ता, कुणाल रॉय कपूर, मासूमी मखीजा, शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़ केलकर, एहान भट्ट, त्रिधा चौधरी और मेहमान भूमिका में टीनू आनंद है| आइये दिल दोस्ती और डॉग्स रिव्यू पढ़ के फिल्म के बारे में जाने|

दिल दोस्ती और डॉग्स का ट्रेलर रिलीज

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है आप यूट्यूब पर देख सकते है

दिल दोस्ती और डॉग्स IMDB

फिल्म के बारे में आप IMDB पर पढ़ सकते हैं

दिल दोस्ती और डॉग्स रेटिंग

फिल्म की रेटिंग IMDB के अनुसार 7.50 है

दिल दोस्ती और डॉग्स फिल्म ट्रेलर

https://www.youtube.com/watch?v=4vSJchIoQf8

फिल्म दोस्ती और डॉग्स फिल्म डाउनलोड

आप फिल्म को डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन फिल्म को आप ओटीटी जियो हॉटस्टार पर देख सकते है|

फिल्म दोस्ती और डॉग्स फिल्म नेटफ्लिक्स

यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर नहीं ओटीटी जियो हॉटस्टार पर है

प्लॉट

दिल दोस्ती और डॉग्स मूवी में चार कहानियाँ एक साथ चलती है जिसमें ह्यूमंस और कुत्तों के बीच का प्यार दिखाया गया है पहली कहानी में एक शराबी महिला अकेली जीवन गुजार रही होती है जिसको उसका पति सिर्फ पैसों के लिए शादी करता है और धोखा देकर भाग जाता है अब उसके जीवन में कोई आता है तो उसकी जिंदगी प्यार से भर जाती है दूसरी कहानी में पति-पत्नी एक दूसरे से प्यार तो करते हैं पर अब रिश्ते में खटास पैदा हो गई है तो उसको दूर करने के लिए एक समझौता करते है तीसरी कहानी में एक आदमी जिसे एक विधवा से प्यार है पर उसकी बेटी उसे पिता नहीं मानती चौथी कहानी में एक बार चलाने वाला लड़का अपने मालिक की बेटी जो उसकी गर्लफ्रेंड भी है का बार चलाता है पर एक घटना की वजह से बार की रेपुटेशन खराब हो जाती है और बार बंद होने की कगार पर आ जाता है लेकिन अब उसकी जिंदगी में दूसरी लड़की आती है जो उसकी मदद करती है| क्या शराबी महिला की जिंदगी हमेशा प्यार से भरी रहेगी, उसकी जिंदगी में ऐसा कौन आता है? क्या दोबारा पति-पत्नी एक दूसरे के करीब आ पाएंगे? क्या विधवा की बेटी उसे अपना पिता मान लेगी? क्या दूसरी लड़की उसकी जीवनसाथी बन पाएगी? और इन चारों कहानियों में सब की जिंदगी में प्यार, दोस्ती के अलावा एक चरित्र और है जो बहुत महत्वपूर्ण है उसके बिना इन सबकी जिंदगियां और कहानियाँ वीरान है और उनके नाम है मोती, रॉकेट, किमोन और फीबी और ये सभी कुत्ते है सॉरी कुत्ते मत कहिए, परिवार के सदस्य कहिए ये सभी चारों कहानियों में मुख्य और महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है और उनके बिना इन सब की कहानियाँ अधूरी है|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स

Mrs. लॉरेंस की भूमिका में नीना गुप्ता का एक अकेली, धोखाखाई, और शराबी महिला के रोल के लिए जिस तरह के अभिनय की जरूरत थी उन्होंने हूबहू वैसे ही किया| उन्होंने इसमें अभिनय को कुछ हटकर किया है उनके अभिनय में काफी shades है और human emotions को पर्दे पर बखूबी दिखा पाई| फिल्म में इतने कलाकारों के होने के बावजूद वह अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने में सफल रही| अर्जुन की भूमिका में कुणाल रॉय कपूर और एकता की भूमिका में मासूमी मखीजा का अभिनय भी औसत कहा जा सकता है पति-पत्नी वाले जैसे रोल में काफी हद तक वे फिट नजर आए| दोनों की केमिस्ट्री काफी रियल नजर आई| संजय की भूमिका में शरद केलकर और उनकी पत्नी नीलिमा की भूमिका में कीर्ति गायकवाड केलकर, जो एक विधवा है और वह असल जिंदगी में भी शरद केलकर की पत्नी है दोनों ने अच्छा अभिनय किया है जो अपनी बेटी के पिता ना मानने वाली पीड़ा को जो वह अपने चेहरे पर दिखा पाए वह उनकी अभिनय की मजबूती को दर्शाता है उनकी पत्नी के रोल में कीर्ति गायकवाड केलकर का अभिनय भी अच्छा है सनी की भूमिका में एहान भट्ट का अभिनय बहुत बढ़िया और लाजवाब है वह बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता नजर आते है उनका अभिनय बाकी सभी कलाकारों के मुकाबले काफी अलग और कमाल का रहा रिबेका की भूमिका में त्रिधा चौधरी का अभिनय भी अलग कुछ हटकर है| उनके Facial Expressions में उनके अभिनय की अलग छाप नजर आती है टीनू आनंद की मेहमान भूमिका है

डायरेक्शन

दिल दोस्ती और डॉग्स का निर्देशन विरल शाह ने किया है जो गुजराती फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और लेखक है यह उनकी पहली हिंदी निर्देशित फिल्म है वह गुजराती में मिडनाइट्स विद मेनका (2018), गोल केरी (2018), हबा गबा शॉर्ट फिल्म (2020), कच्छ एक्सप्रेस (2023) और गुलाम चोर (2023) निर्देशित कर चुके है उनका इस फिल्म का निर्देशन भी बहुत कमाल का है उनकी शुरू से लेकर अंत तक फिल्म पर मजबूत पकड़ नजर आती है सभी से वह बढ़िया अभिनय निकलवा पाए| कहानी को उन्होंने कहीं से भी पटरी से नहीं उतरने दिया| वह Human Emotions को पर्दे पर खूबसूरती से दिखा पाए| कुछ दृश्य तो काफी इमोशनल है, फिल्म के चरित्रों और कुत्तों के बीच के भावनात्मक दृश्य बहुत ही उत्तम दर्जे के है, उनका निर्देशन बहुत मजबूत है|

दिल दोस्ती और डॉग्स के एक दृश्य में एहान भट्ट और त्रिधा चौधरी
दिल दोस्ती और डॉग्स फिल्म में में एहान भट्ट और त्रिधा चौधरी (क्रेडिट/जियो स्टूडियो/क्रिएटिव ट्राइब)

स्टोरी-स्क्रीनप्ले-डायलॉग्स

विरल शाह, निसर्ग वैद्य, हार्दिक संगानी की कहानी-पटकथा-डायलॉग्स बहुत ही अच्छे से लिखी गई है फिल्म के चरित्रों और कुत्तों का प्यार दिखाया गया है कि वह हमारे परिवार के एक सदस्य की तरह ही होते हैं प्यार के भूखे होते है पटकथा भी ठीक-ठाक है डायलॉग्स भी अच्छे लिखे गए है एक अलग तरह की कहानी है जो पहले की फिल्मों में कम ही देखने को मिली है|

सिनेमैटोग्राफी

अयनंका बोस की सिनेमैटोग्राफी बहुत ही शानदार है उन्होंने बहुत ही अलग तरह से दिल दोस्ती और डॉग्स को फिल्माया है उन्होंने फिल्म की कहानी को कैमरे में अच्छे से कैद किया है अलग तरह के दृश्यों को फिल्माया है

एडिटिंग

उन्नीकृष्णन पी पी की एडिटिंग बहुत ही साफ सुथरी है फिल्म की गति भी तेज है फिल्म कब खत्म हो गई पता ही नहीं चलता

दिल दोस्ती और डॉग्स के एक दृश्य में कुणाल रॉय कपूर और मासूमी मखीजा
दिल दोस्ती और डॉग्स फिल्म में कुणाल रॉय कपूर और मासूमी मखीजा (क्रेडिट/जियो स्टूडियो/क्रिएटिव ट्राइब)

बैकग्राउंड स्कोर और संगीत

अंबरीश श्रॉफ का बैकग्राउंड स्कोर और संगीत फिल्म की थीम के मुताबिक है और फिल्म के गीत बैकग्राउंड में चलाए गए है

प्रोडक्शन डिजाइन

श्रुति रावत, सथ्यजीत एस सथ्यनाथन ने गोवा लोकेशंस के प्रोडक्शन डिज़ाइन बहुत यूनिक और बहुत ही बढ़िया बनाये गए है

कॉस्ट्यूम डिजाइन

निकी जोशी के मॉडर्न बेस्ड कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग फिल्म के मूड के मुताबिक बनाए गए है|

श्रेणियाँनाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश
डायरेक्टरविरल शाह
कास्टनीना गुप्ता, कुणाल रॉय कपूर, मासूमी मखीजा, शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़ केलकर, एहान भट्ट, त्रिधा चौधरी
फिल्म सारांश28 फरवरी 2025 को ओटीटी जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई दिल दोस्ती और डॉग्स (2025) मूवी ड्रामा पर आधारित है जिसका निर्देशन विरल शाह ने किया है जो गुजराती फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और लेखक है यह उनकी पहली हिंदी निर्देशित फिल्म है इस फिल्म का टोन ड्रामा और थीम लव एंड रिलेशनशिप है|
ओटीटी प्लेटफॉर्मजियो हॉटस्टार
फिल्म शैली ड्रामा
CBFCU/A
बैकड्रॉपगोवा
मूवी टाइम1 घंटे 41 मिनट
रिलीज़28 फरवरी 2025

साउंड डिजाइन

शांतनु अकेरकर, दिनेश उचछिल का साउंड डिज़ाइन में भी क्लैरिटी है एक-एक ऑडियो साउंड अच्छे से सुनाई देता है और बैकग्राउंड स्कोर से बिलकुल भी मिक्स नहीं होता है

क्लाइमेक्स

फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत अच्छा बन पड़ा है चारों कहानियाँ पूरी तरह से पूरी होते हुए नजर आती है

ओपिनियन

डॉग लवर्स वाले दिल दोस्ती और डॉग्स को जरूर देखें बहुत ही प्यारी और भावनात्मक फिल्म है|

रेटिंग

6.5/10

सामाजिक मैसेज

दिल दोस्ती और डॉग्स फिल्म इंसानों और कुत्तों के बीच के प्यार और भावनाओं को बहुत अच्छे से दर्शाती है कि इंसान तो बार बार धोखा देते है पर कुत्ते नहीं| वह इंसानों को बिना स्वार्थ के प्यार करते है और अपने मालिक के प्रति जिंदगी भर वफादारी निभाते है वह बायोलॉजिकल संतान तो नहीं पर उनसे कम भी नहीं होते| अगर आप अपनी जिंदगी में अकेले है और आपका बार बार धोखा खाकर मन उठ गया है तो आप अपनी जिंदगी कुत्ते के साथ रहकर गुजार कर देखे आपकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाएगी|

दिल दोस्ती और डॉग्स 2025 कास्ट: नीना गुप्ता, शरद केलकर, कुणाल रॉय कपूर, मासूमी मखीजा, एहान भट्ट, त्रिधा चौधरी, कीर्ति गायकवाड केलकर आवयाना छोरवानी और टीनू आनंद

प्रोडूसर: ज्योति देशपांडे, मासूमी मखीजा, विरल शाह डायरेक्टर: विरल शाह, साउंड डिज़ाइन: शांतनु अकेरकर, दिनेश उचछिल, कास्टूम डिज़ाइन: निकी जोशी म्यूजिक: अंबरीश श्रॉफ, बैकग्राउंड स्कोर: अंबरीश श्रॉफ, प्रोडक्शन डिज़ाइन: श्रुति रावत, सथ्यजीत एस सथ्यनाथन, एडिटर: उन्नीकृष्णन पी पी, सिनेमेटोग्राफी: अयनंका बोस, डायलॉग्स-स्टोरी-स्क्रीनप्ले: विरल शाह, निसर्ग वैद्य, हार्दिक संगानी, कास्टिंग डायरेक्टर: विनीत ललित पांडे

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]