मिसेज फिल्म रिव्यू 2025: अपनी भावनाओं और सपनों की आहुति देती एक मिसेज!आखिर कब तक!

Reading Time: 7 minutes
मिसेज फिल्म के अलग अलग दृश्यों में लीड स्टार कास्ट
मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा, कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया (क्रेडिट: पोस्टर/जियो स्टूडियोज/बवेजा स्टूडियोज)

परिचय

7 फरवरी 2025 को ओटीटी ZEE5 पर रिलीज हुई मिसेज मूवी ड्रामा पर आधारित है फिल्म का टोन ड्रामा है और थीम फैमिली एंड रिलेशनशिप है जिसका निर्देशन आरती कड़व ने किया है यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देती है| कि आजकल की बहुएं सिर्फ एक टिपिकल मध्यवर्गीय परिवार की सिर्फ बहू बनकर अपनी जिंदगी नहीं बिताना चाहती उसके भी कुछ सपने और अरमान है जिसे वह विवाह और अपने ससुराल जाने के बाद भी पूरा करना चाहती है वह किसी भी प्रकार के बंधनों में नहीं बंधना चाहती उसे आजादी भी चाहिए फिल्म का ट्रेलर जितना वादा करता है फिल्म वैसे ही पर्दे पर दिखाई देती है यह वर्ष 2021 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन जिसे जिओ बेबी ने निर्देशित किया था की हिंदी रीमेक है| फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में सान्या मल्होत्रा, निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह है|

मिसेज फिल्म कहां की है?

मिसेज मूवी 7 फरवरी 2025 को ओटीटी ZEE5 पर रिलीज़ हो चुकी है|

श्रीमती फिल्म की कहानी क्या है?

मिसेज, 2021 की मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की एक हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है। यह एक नवविवाहिता की कहानी पर आधारित है जिसे रूढ़िवादी मद्यमवर्गीय परिवार की परंपराओं से जूझना पड़ता है, सान्या मल्होत्रा अभिनीत इस फिल्म को आरती कडव ने निर्देशित किया है।

मिसेज फिल्म कब तक की है?

106 मिनट की है|

क्या श्रीमती फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है?

हाँ, मिसेज फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है|

मिसेज फिल्म का ट्रेलर

https://www.youtube.com/watch?v=GuS6fqL_HfQ

मिसेज मूवी रिलीज डेट

7 फरवरी 2025

मिसेज मूवी ओटीटी पर उपलब्ध है ?

ओटीटी ZEE5 पर उपलब्ध है|

मिसेज फिल्म की कहानी

मिसेज फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी पर है जिसका अभी-अभी विवाह हुआ है और वह एक ऐसे टिपिकली रूढ़िवादी मध्यवर्गीय परिवार की बहू बन जाती है जहां पर अपनी भावनाओं और सपनों की कोई अहमियत नहीं है जो पति और सास-ससुर ने कह दिया वही पत्थर की आखिरी लकीर है| रात को पति का बिस्तरा गर्म करो वोह भी उसकी परमिशन के बगैर जब अपना मन भी ना करे,अपना मज़ा देखो पत्नी जाए बाढ में| दिन रात किचन में खाना ही बनाते रहो और चू तक ना करो, सब कुछ चुपचाप सहते जाओ लेकिन कब तक| क्या वह सब कुछ चुपचाप सहती रहेगी? क्या वह घर छोड़ कर चली जाएगी? क्या वह तलाक दे देगी? सब कुछ जानने के लिए आईये मिसेज का फिल्म रिव्यू पढ़े|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स

रिचा की भूमिका में सान्या मल्होत्रा ने अपने चरित्र को बखूबी निभाया वह अपने character के काफी करीब नज़र आई और उनके अभिनय की गहराई काबिले तारीफ है वह अपने आप को दर्शकों से जोड़ती हुई नजर आती है चाहे उनकी संवाद अदायगी हो, बॉडी लैंग्वेज हो या चेहरे के हाव भाव हो| उन्होंने अपने करैक्टर के व्यक्तित्व को अभिनय के जरिए पर्दे पर बखूबी उतारा है उनके अभिनय के हर दृश्य में स्थिरता दिखती है उनके अभिनय ने ना केवल कहानी को आगे बढ़ाने में बल्कि दर्शकों की भावनाओं पर खरा उतरने में सफलता हासिल की है उनके अभिनय में एक स्थिरता नजर आई| दिवाकर की भूमिका में निशांत दहिया ने भी अपने रोल के साथ पूरा इंसाफ किया| मिसेज से पहले वह केदारनाथ (2018) और 83 (2021) में अभिनय कर चुके है| उनका character और अभिनय भी औसत कहा जा सकता है उनकी केमिस्ट्री लाजवाब नजर आई| उनके अभिनय में भी एक consistency नजर आई|

ससुर की भूमिका में कंवलजीत सिंह का अभिनय कुछ खास नहीं था वह हर दृश्य में एक ही प्रकार का अभिनय करते नजर आए| पूरी फिल्म में वह खाना खाते ही नजर आए या फिर खाने की कमियां की गिनाते नजर आए| बाकी सभी सहायक कलाकारों का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा जैसी वरुण बडोला, मृणाल कुलकर्णी और अपर्णा घोषाल का

डायरेक्शन

मिसेज को आरती कडव ने निर्देशित किया है यह उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है कहानी को उन्होंने एक किचन तक ही सीमित रखा जो पूरी फिल्म में खाना बनाते ही नजर आई| वह सभी कलाकारों से मजबूत अभिनय जरूर निकलवाने में कामयाब रही| उन्होंने फिल्म के टोन में भी कंसिस्टेंसी बनाई रखी| वह मजबूत पटकथा को साफ सुथरे संपादन के साथ कहानी की गति के साथ बरकरार रख पाई| उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ बैकग्राउंड स्कोर का संपूर्ण तालमेल बिठाया|

कहानी की गति और ढांचा स्पष्ट है उन्होंने फिल्म में एक सामाजिक मुद्दे को भी दर्शाने की कोशिश की है उनका निर्देशन का स्टाइल थोड़ा सा ताजा नजर आया जो फिल्म को दर्शकों की भावनाओं और उम्मीदों पर खड़ा उतरता दिखाई दिया| कुछ दृश्य को उन्होंने बहुत बढ़िया से फिल्माया जो उनके निर्देशन की काबिलियत को दर्शाता है जैसे जब रिचा कान में एयरफोन लगाकर किचन में नाच रही होती है और उनके ससुर आ जाते है, दूसरे फिल्म के क्लाइमेक्स में वह शिकंजी में किचन का गंदा टूटी से लीक करता हुआ पानी गिलास में डाल देती है और अपनी भड़ास निकालती है और बाल्टी का बचा हुआ पानी अपने पति और ससुर पर गिराकर घर छोड़कर चली जाती है|

मिसेज फिल्म के एक दृश्य में सान्या मल्होत्रा
मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा (क्रेडिट: स्क्रीनशॉट/जियो स्टूडियोज/बवेजा स्टूडियोज)

कहानी पटकथा संवाद

मिसेज की कहानी तो मलयालम फिल्म जिओ बेबी निर्देशित द ग्रेट इंडियन किचन से ली गई है| पटकथा-संवाद आरती कडव,अनु सिंह चौधरी और हरमन बवेजा ने लिखी है| दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही| दृश्यों की गति भी ठीक-ठाक है और दृश्यों को प्रभावित रूप से रचा गया जो प्लॉट में ट्विस्ट बनाए रखते है| संवाद भी प्रभावित करते है और एक दृश्य से दूसरे दृश्य का बदलाव भी स्मूथ है| और पटकथा characters के विकास करने में मदद करते है और कहानी उम्मीद के मुताबिक है|

एडिटिंग

प्रेरणा सहगल की एडिटिंग की गति एकदम ठीक है जो कहानी के flow को smooth रखती है लंबाई भी ठीक-ठाक है कहीं से भी फिल्म लंबी नहीं लगती| फिल्म की एडिटिंग से कहानी बिल्कुल साफ साफ नजर आती और समझ में आती है एडिटिंग फिल्म के टोन के साथ पूरी तरह से stable लगती है|

श्रेणियाँनाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश
डायरेक्टरआरती कडव
कास्टसान्या मल्होत्रा, निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, वरुण बडोला, मृणाल कुलकर्णी और अपर्णा घोषाल
फिल्म सारांश7 फरवरी 2025 को ओटीटी ZEE5 पर रिलीज हुई मिसेज ड्रामा पर आधारित है फिल्म का टोन ड्रामा है और थीम फैमिली एंड रिलेशनशिप है जिसका निर्देशन आरती कड़व ने किया है यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देती है|
ओटीटी प्लेटफॉर्मZEE5
फिल्म शैलीफॅमिली ड्रामा
CBFCU/A
बैकड्रॉपदिल्ली
मूवी टाइम1 घंटे 51 मिनट
रिलीज़7 फरवरी 2025

सिनेमैटोग्राफी

प्रथम मेहता की सिनेमैटोग्राफी विजुअल अपील करती है जो कहानी के हर इमोशंस को पर्दे पर दर्शाती है फिल्म की लाइटनिंग और कलरिंग कहानी के टोन और थीम को पूरी तरह से सपोर्ट और suit करती है| कुछ दृश्यों की फ्रेमिंग बहुत अच्छी है एरियल व्यूज दृश्य को बहुत अच्छे से फिल्माया गया है घर की लोकेशन और सेट डिजाइन को बहुत अच्छे से दिखाया गया है|

बैकग्राउंड स्कोर

सागर देसाई का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही बढ़िया है फिल्म के मूड के साथ पूरी तरह से sync करता है फिल्म देखते वक्त एक अलग तरह का एहसास मिलता है कहानी और दृश्यों के महत्त्व को बढ़ाता है|

साउंड डिजाइन

सरित शेखर चटर्जी का साउंड डिजाइन नेचुरल और प्रभावित लगता है डायलॉग की क्लेरिटी काफी अच्छी है, संगीत या बैकग्राउंड स्कोर के साथ interfere नहीं करता| साउंड इफेक्ट भी फिल्म के भावनात्मक दृश्यों से मैच करता है|

मिसेज फिल्म के एक दृश्य में सान्या मल्होत्रा
मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा (क्रेडिट: स्क्रीनशॉट/जियो स्टूडियोज/बवेजा स्टूडियोज)

कॉस्ट्यूम डिजाइन

करिश्मा गुलाटी की कहानी के characters के संदर्भ में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग और उनकी पर्सनैलिटी बैकग्राउंड और कहानी को रिप्रेजेंट करते है| विशेषकर सान्या मल्होत्रा के सिंपल डिजाइन वाले कॉस्ट्यूम, ज्वेलरी, फैब्रिक, accessories, styling बहुत ही यूनिक लगी जैसे की नई बहू के होने चाहिए|

संगीत

सागर देसाई का संगीत का ज्यादा स्कोप तो नहीं था पर जो भी गीत है फिल्म के बैकग्राउंड में सुनाई देते है

ओपिनियन

सान्या मल्होत्रा की पावरपैक परफॉर्मेंस के लिए अपने पति के साथ बैठकर एक बार देख सकते है|

क्लाइमेक्स

मिसेज का क्लाइमेक्स कुछ खास नहीं बन पाया क्लाइमेक्स से कुछ अलग तरह हटके उम्मीद थी क्लेरिटी नहीं है तलाक हुआ या छोड़ दिया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली या नहीं|

रेटिंग

6/10

कमियां

मिसेज फिल्म में कुछ दृश्य को बार-बार रिपीट किया गया है, एक तरह के दृश्यों की भरमार सी है जैसे फिजिकल रिलेशन वाले दृश्य, सुबह उठने वाले, रसोई में खाना बनाने वाले, टूटी लीक करने वाले, ससुर के मेज पर एक ही दिशा में खाना खाने वाले| लड़के वालों का परिवार सिर्फ और सिर्फ नई बहू के खाने बनाने में ही गलतियां निकालता रह गया चाहे ससुर हो पति हो एक नई बहू को नए घर में बिल्कुल भी appreciate नहीं किया गया| बुआ जी आती है तो वह भी गलतियां बता देती है वैसे तो बुआ वाले दृश्यों की जरूरत ही नहीं थी| लड़के के परिवार वाले सदस्यों का अलग ही तरह का attitude दिखाया गया है, अगर ससुर के भाई का बेटा आता है तो वह भी शिकंजी की गलतियां गिनाना शुरू कर देता है| पूरी फिल्म ही बहू के खाना बनाने में ही फिल्म दी गई और अगर भतीजे और बुआ के दृश्यों को भी दिखाया गया तो वह भी बहू की गलतियां निकालने के लिए, वरना तो दोनों के रोल की फिल्म में किसी भी प्रकार से जरूरत नहीं बनती थी फिल्म का अंत भी हुआ तो शिकंजी के झगड़े को लेकर ही हुआ|

सोशल मैसेज

अगर सकारात्मक की तरह सोचो तो बहू को पूरा अधिकार है कि वह भी अपने सपनों को पूरा करें या जॉब करें और अगर नकारात्मक की तरह सोचा जाए तो नई बहू को घर में एडजस्ट करने में टाइम तो लगता ही है अगर शादी अरेंज मैरिज है तो| क्या बहू पति और ससुर के साथ एडजस्ट नहीं कर पाई| ऐसे तो शादी का कॉन्सेप्ट ही बर्बाद हो जाएगा अगर नई बहू थोड़ा सा समझौता नहीं करेगी| शादी हो जाने के बाद के एक साल का समय बहुत critical होता है| एक शादीशुदा जोड़े को एडजस्टमेंट करने में टाइम लगता है अगर ऐसा ही होता रहा तो किसी की भी लड़की शादी के बाद पति के घर एडजस्ट नहीं कर पाएगी और अपने मायके भाग जाएगी|

मिसेज मूवी कास्ट: सान्या मल्होत्रा, निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, वरुण बडोला, मृणाल कुलकर्णी और अपर्णा घोषाल

प्रोडूसर: ज्योति देशपांडे, पम्मी बवेजा, हरमन बवेजा, डायरेक्टर: आरती कड़व, साउंड डिज़ाइन: सरित शेखर चटर्जी , कास्टूम डिज़ाइन: करिश्मा गुलाटी, म्यूजिक: सागर देसाई, फैजान हुसैन, लिरिक्स: अरुण कुमार, नीरज पांडे, बैकग्राउंड स्कोर: सागर देसाई, प्रोडक्शन डिज़ाइन: निदा खालिद शेख, एडिटर: प्रेरणा सहगल, सिनेमेटोग्राफी: प्रथम मेहता, कोरियोग्राफी: बृंदा परमेश्वर, राइटर: आरती कड़व,अनु सिंह चौधरी, हरमन बवेजा डायरेक्टर: एक्शन: विजुअल इफैक्ट्स:  कास्टिंग डायरेक्टर: मुकेश छाबरा

मिसेज मूवी कहाँ देखें

ओटीटी ZEE5 पर

मिसेज मूवी इन हिंदी

मिसेज, 2021 की मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की एक हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है। यह एक नवविवाहिता की कहानी पर आधारित है|

मिसेज मूवी फुल

फुल मूवी आप ओटीटी ZEE5 पर देख सकते है

1 thought on “मिसेज फिल्म रिव्यू 2025: अपनी भावनाओं और सपनों की आहुति देती एक मिसेज!आखिर कब तक!”

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]