ऐन एक्शन हीरो फिल्म रिव्यु

Reading Time: 3 minutes

एक्शन फिल्म का जबरदस्त तड़का!

एन एक्शन हीरो फिल्म में जयदीप अहलावत और आयुष्मान खुराना
एन एक्शन हीरो फिल्म में जयदीप अहलावत और आयुष्मान खुराना

प्लॉट: यह फिल्म एक रील एक्टर की है जो फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो से प्रसिद्ध है, यह रियल लाइफ एक्टर के बीच की लड़ाई की कहानी पर आधारित है, रियल लाइफ एक्टर उसका दुश्मन कैसे बन जाता है? वह उसका पीछा करते-करते लंदन कैसे पहुंच जाता है, क्या वह उसको मार देगा? रील लाइफ एक्टर ने ऐसा क्या किया कि वह उसका दुश्मन बन जाता है? इन सब के उत्तर जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|

टोन और थीम: इस फिल्म की टोन एक्शन थ्रिलर है और थीम Revenge और Fight पर है, यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है |

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: मानव के किरदार में आयुष्मान खुराना ने गजब का अभिनय किया है, उनके एक्शन सीन्स देखते हुए ऐसा यकीन ही नहीं होता कि वह इतने बढ़िया तरीके से पूरी सफाई और क्लेरिटी के साथ कर सकते हैं, उन्होंने अपने जबरदस्त एक्शंस दृश्य दिखाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, उनके Car चेजिंग वाले दृश्य भी बहुत खतरनाक हैं भूरा के किरदार में जयदीप अहलावत का अभिनय भी देखते ही बनता है, उन्होंने बहुत ही परफेक्शन के साथ रोल को निभाया है उनके भी एक्शन सींस बहुत ही दमदार बन पड़े हैं उनका हरियाणवी डायलॉग बोलने का accent भी बहुत मजेदार है|

डायरेक्शन: इस फिल्म को अनिरुद्ध अय्यर ने निर्देशित किया है, यह उनकी First Debut Directorial है, उन्होंने फिल्म की कहानी को कुछ अलग तरीके से निर्देशित किया है, उनकी कहानी को बताने का स्टाइल डिफरेंट और यूनिक है, वह मूवी में दर्शकों के लिए रहस्य, तनाव और जिज्ञासा पैदा करने में सफल रहे, विश्वास ही नहीं होता कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है, जैसे फिल्में बनाने में वह बहुत एक्सपीरियंस्ड और माहिर है, उन्होंने मूवी में एक बिल्कुल ही अलग तरह की कहानी का ट्रीटमेंट रखा है|

स्क्रीनप्ले और डायलॉग: नीरज यादव की पटकथा और सभी पात्रों के डायलॉग बहुत ही अच्छी तरह से लिखे गए हैं मूवी में लगातार बहुत सारी घटनाएं होती रहती हैं सभी पात्रों की पटकथा मजबूती से लिखी गई है दृश्यों का समापन भी अच्छा है|

सिनेमाटोग्राफी: कौशल शाह फिल्म की बहुत शानदार है एरियल व्यूज वाले दृश्य बहुत ही लाजवाब बन पड़े हैं कमरे को 360 डिग्री घुमाकर बहुत ही अच्छे से दृश्यों को फिल्माया गया है कलरिंग और लाइटनिंग पर भी काम किया गया है, एक्शंस Scenes बहुत ही परफेक्शन के साथ फिल्माए गए हैं कैमरे के मूवमेंट्स भी लाजवाब है|

एडिटिंग: निनाद खानोलकर की बहुत नीट एंड क्लीन है फिल्म की गति तेज है, दृश्यों का मिलान बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है,

मूवी एक ही गति से आगे बढ़ती है, अंत तक फिल्म का संपादन बढ़िया किया गया है|

एक्शन: Ian Van Temperly एंड Stunt Silva के बहुत ही शानदार हैं, देखकर मजा ही आ जाता है,

चाहे कार वाले दृश्य हो दोनों की फाइटिंग वाले दृश्य हो, भागने वाले दृश्य हो, सभी कमाल के बन पड़े हैं|

म्यूजिक: फिल्म का संगीत ठीक-ठाक है दो गीत अच्छे बन पड़े हैं जेडा नशा और आप जैसा कोई|

बैकग्राउंड स्कोर: सनी M R का बहुत ही शानदार और मजेदार है, बहुत बढ़िया तरीके से Sync किया गया है|

साउंड डिजाइन: मानिक बत्रा का अच्छा है

प्रोडक्शन डिजाइन: रवि श्रीवास्तव का फिल्म के पात्रों के हिसाब से बढ़िया है|

कॉस्ट्यूम डिजाइन: अंकिता झा का फिल्म के पात्रों के अनुसार और कहानी के अनुसार डिजाइन किया गया हैं|

कोरियोग्राफी: Bosco Caesar (प्रमोशन सॉन्ग) विजय गांगुली (आप जैसा कोई) अच्छे बन पड़े हैं|

क्लाइमैक्स: ठीक-ठाक है

ओपिनियन: मेरे according यह फिल्म वन टाइम वॉच है! जो एक्शन फिल्में देखने के शौकीन है, वह इसे शौक से देख सकते है |

Flaws: फिल्म में संगीत और गीत का ज्यादा स्कोप नहीं है

फिल्म में कोई हीरोइन भी नहीं रखी गई|

सिर्फ दो गानों में नोरा फतेही ही और मलाइका अरोड़ा का नृत्य है

पहला गीत भी फिल्म के अंत के आसपास ही आता है

फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म के अलग-अलग कैटिगरीज में नॉमिनेशंस हुए थे,

जैसे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, फिल्म बेस्ट एडिटिंग (निनाद खानोलकर) का अवार्ड जीतने में कामयाब रही

CBFC-U/A Movietime-2h.10mins Genre-Action Backdrop-London Release Year-2 December, 2022

Film Cast: Aayushmann Khurrana, Jaideep Ahlawat, Harsh Chhaya, Akshay Kumar (Cameo)

Producer: Anand L Rai, Bhushan Kumar, Krishna Kumar, Story and Direction: Anirudh Iyer, Screenplay and Dialogues: Neeraj Yadav

Editor: Ninad Khanolkar, Cinematography: Kaushal Shah, Action: Ian Van Temperly, Stunt Silva

Original Music: Parag Chhabra, Music: Tanishik Bagchi, Biddu, Amar Jalal, Gurinder Seagal, Faridkot, Background Score: Sunny M.R

Lyrics: Vayu, Devil, Shah rule, Indeevar, Amar Jalal, Bala Jalal, Tanisik Bagchi, Gurinder Seagal,

Sound Design: Manik Batra, Production Design: Ravi Srivtastava, Costume Design: Ankita Jha, Choreography: Bosco Caesar, Vijay Ganguly, Casting: Mukesh Chhabra

Leave a Comment

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Share your thoughts about my content or service. Let me know what you liked or what could be improved.
Enter your valid email address.
Share any ideas or improvements you'd like to see.
Was this review helpful? Let us know by sharing your feedback!
error: Content is protected !!
[wpforms id="4070" title="false"]