
परिचय
14 मार्च 2025 को रिलीज हुई द डिप्लोमॅट मूवी हिंदी थ्रिलर पर आधारित है जिसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है| फिल्म का टोन थ्रिलर और थीम मानवता और बलिदान आधारित है| यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देती है की लड़कियों को हर तरह से बचने की जरूरत है कि उन्हें कोई शातिर आदमी किसी जाल में तो नहीं फसा रहा, विशेष कर किसी और देश में जाने से पहले 100 बार सोचें और जांच पड़ताल कर ले| फिल्म अपने ट्रेलर के हिसाब से पर्दे पर बिल्कुल वैसी ही दिखाई देती है| यह फिल्म उजमा अहमद की सच्ची घटना पर आधारित है| 5 मई 2007 को पाकिस्तान पहुंची उजमा अहमद को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में 20 दिनों तक शरण दी गई थी 24 मई 2017 को वह वाघा सीमा पार कर भारत में आ गई और अब अपनी बेटी के साथ दिल्ली में रहती है| जेपी सिंह जो उस समय के पाकिस्तान में इंडियन डिप्लोमेट और उजमा अहमद भारतीय नागरिक जो भारत प्रत्यावर्तन के लिए संघर्ष कर रही थी| फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती, जगजीत संधू और अश्वत भट्ट है|
द डिप्लोमॅट 2025 ट्रेलर
https://www.youtube.com/watch?v=CnEOLuCojY0 (Credit: T-Series/JA Entertainment/Fortune Pictures)
द डिप्लोमॅट मूवी रिलीज डेट
14 मार्च 2025
द डिप्लोमॅट मूवी रियल स्टोरी
5 मई 2007 को पाकिस्तान पहुंची उजमा अहमद को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में 20 दिनों तक शरण दी गई थी 24 मई 2017 को वह वाघा सीमा पार कर भारत में आ गई और अब अपनी बेटी के साथ दिल्ली में रहती है|
Is diplomat based on a true story?
हाँ, यह फिल्म उजमा अहमद की सच्ची घटना पर आधारित है|
क्या डिप्लोमॅट एक सच्ची कहानी पर आधारित है?
हाँ, यह फिल्म उजमा अहमद की सच्ची घटना पर आधारित है|
द डिप्लोमॅट मूवी स्टोरी
द डिप्लोमॅट फिल्म एक ऐसी शादीशुदा मुस्लिम महिला की कहानी पर आधारित है जो एक बच्ची की मां है और अब उसकी शादी फेल्ड हो चुकी है तो वह काम की तलाश में कुआलाम्पुर मलेशिया अपने दोस्त के पास जाती है जिसे वहां एक पाकिस्तानी आदमी मिलता है जिससे उसकी दोस्ती हो जाती है| क्या वह आदमी उसकी दोस्ती को प्यार समझ लेता है? क्या वह उससे शादी कर लेगा? क्या वह उसे पाकिस्तान बुला लेगा? यह सब जानने के लिए द डिप्लोमॅट मूवी का रिव्यू पढ़े|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स
जेपी सिंह की भूमिका में जॉन अब्राहम ने अपने चरित्र को बखूबी समझकर, उसकी गहराई में जाकर डायलॉग डिलीवरी और चेहरे की हाव-भाव से जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया है| जो असल जिंदगी के चरित्र से हूबहू मिलता जुलता है| उजमा अहमद की भूमिका में सादिया खतीब ने अपने चरित्र में जान डालकर अच्छी संवाद अदायगी, बॉडी लैंग्वेज और फैशियल एक्सप्रेशन से चरित्र को पर्दे पर उकेरा है कुछ दृश्यों में उनके अभिनय को देखा जा सकता है| उन्होंने पूरी फिल्म में अपने अभिनय को स्थिर रखा| ऐसे चरित्र में उनकी अभिनय की गहराई और भावनाओं को काफी करीब से उनके चेहरे पर देखा जा सकता है| जो दर्शकों को पूरी फिल्म से बांधे रखता है एडवोकेट की भूमिका में कुमुद मिश्रा का अभिनय भी बढ़िया कहा जा सकता है उनकी भूमिका ज्यादा लंबी तो नहीं थी पर प्रभाव डालने में सफल रही| ताहिर की भूमिका में जगजीत संधू का अभिनय भी कुछ अलग तरह से हटकर है| सभी सहायक कलाकारों में रेवती, शारिब हाशमी और अश्वत भट्ट के अभिनय ने भी कहानी को आगे ले जाने में पूरी मदद की और उतने ही प्रभावशाली हैं जो अपनी अपनी भूमिकाओं में गहराई और बारीकियां लाते हैं|
डायरेक्शन
द डिप्लोमॅट का निर्देशन शिवम नायर ने किया है इस फिल्म से पहले वह आहिस्ता आहिस्ता (2006), महारथी (2008), महारथी (2015) और नाम शबाना (2017) को निर्देशित कर चुके है इसमें आहिस्ता आहिस्ता और नाम शबाना अच्छी फिल्मों में गिनी जाती है| फिल्म की कहानी को उन्होंने कसकर पकड़ के रखा और उसे मनोरंजक बनाया| वह सभी कलाकारों से विशेष कर जॉन अब्राहम और सादिया खतीब से बेहतर अभिनय निकलवाने में कामयाब रहे| उन्होंने फिल्म के टोन को बरकरार रखकर उसमें संपादन, सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और साउंड डिजाइन का अच्छे से इस्तेमाल करके प्रभावित बनाया| उन्होंने फिल्म में काफी कुछ नया और यूनिक दिखाया और दर्शकों की उम्मीदों और भावनाओं पर खरे उतरे| फिल्म में एक सामाजिक मुद्दे को उन्होंने संवेदनशील तरीके से दिखाय| कुछ दृश्यों को जैसे पिटाई वाले, बलात्कार वाला, बम ब्लास्ट, कोर्ट वाला और बीच रोड पर हमले करने वाले दृश्यों में उनके निर्देशन की क्षमता और काबिलियत नजर आती है|

कहानी-पटकथा-संवाद
द डिप्लोमॅट फिल्म की कहानी पटकथा संवाद रितेश शाह ने लिखे है| उन्होंने एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म की कहानी पटकथा का प्रवाह सुचारु रूप से रखा| फिल्म की गति तेज है दृश्यों को बहुत प्रभावित तरीके से लिखा गया है| संवाद तो रियलिस्टिक और प्रभाव डालने वाले लिखे है और दृश्यों के बीच का बदलाव भी सार्थक रूप से है फिल्म की कहानी पटकथा डायलॉग असल और ताजा लगते है और चरित्र के विकास में बाधा नहीं बनते|
सिनेमैटोग्राफी
द डिप्लोमॅट में डिमो पोपोव की सिनेमैटोग्राफी दिखने में अद्भुत और फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में सहायक है, कैमरे को अलग-अलग एंगल्स और आरामदायक गति का इस्तेमाल किया गया है| दृश्यों की फ्रेमिंग रोशनी और अलग-अलग रंग फिल्म को आकर्षक, रचनात्मक और सार्थक बनाते है| कुछ दृश्य तो बहुत प्रभावित बन पड़े है जैसे कि कार टक्कर का भारतीय उच्चायोग में घुसने का, पहाड़ी दृश्यों को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है|
एडिटिंग
फिल्म में कुणाल वाल्व की एडिटिंग की गति उचित और कसी हुई है तेज गति की एडिटिंग कहानी को एंगेजिंग बनाती है फिल्म की लंबाई भी ठीक है फिल्म को बेवजह बिल्कुल भी नहीं खींचा गया| एडिटिंग साफ सुथरी और समझ में आती है|
प्रोडक्शन डिजाइन
द डिप्लोमॅट फिल्म में रवि श्रीवास्तव के सेट्स के डिजाइंस, सामान, कपड़े और कॉस्ट्यूम की सुंदरता को ध्यान में रखकर बनाए गए है जो कहानी और करक्टेर्स को दर्शाते है फिल्म के मूड और सांस्कृतिक संदर्भ को स्थापित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है|
बैकग्राउंड स्कोर
डेनियल बी जॉर्ज, ईशान छाबड़ा का बैकग्राउंड स्कोर कहानी और दृश्यों को एक अलग ही उच्च स्तर पर ले जाते है दिल को अंदर तक छू लेने वाला है फिल्म की टोन के मुताबिक पूरी तरह से साथ-साथ चलता और मैच करता है फिल्म की भावनाओं के अनुरूप बनाया गया है|

कॉस्ट्यूम डिजाइन
रुषि शर्मा, मानोशी नाथ, दीपाली सिंह, गुन प्रीत कौर की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग सभी कैरेक्टर्स की पर्सनैलिटी और भावनाओं को पूरी तरह से पेश करता है लोकल कल्चर और परंपरा को दर्शाता है| सभी करक्टेर्स के विकास करने में योगदान देता है|
साउंड डिजाइन
मोहनदास वी पी का साउंड डिजाइन प्राकृतिक और बहुत प्रभावित करने वाला है सभी प्रकार के दृश्यों जैसे एक्शन, इमोशनल को सपोर्ट करता है संवाद की क्लेरिटी सुनने में साफ है फिल्म के इमोशंस को भी बढ़ाता है|
एक्शन
अमीन खतीब का एक्शन भी बिलकुल अलग तरह का है, ज्यादा एक्शन का स्कोप तो नहीं था, फिर भी जितना था, कुछ दृश्यों का बढ़िया है|
म्यूजिक
द डिप्लोमॅट फिल्म का संगीत अनुराग सैकिआ और मनन भारद्वाज ने बनाया है अनुराग सैकिआ के संगीत में घर गीत बहुत ही सुरीला और संगीतमय बन चुका है जिसे वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिआ ने अपनी आवाजों में गाया है बहुत ही भावनात्मक और सुरीला संगीत और गीत है दिल करता है कि बार-बार इस गीत को सुनते जाए| दूसरा गीत भारत जो 1992 में रिलीज हुई मणि रतनम की रोजा और ए आर रहमान के संगीत से सजी के गीत भारत हमको जान से प्यारा है को रीक्रिएट किया गया है जिसे हरिहरन, प्रजक्ता शुक्रे, हिमानी कपूर ने गाया है| यह गीत भी बहुत प्यारा और सुनने लायक है|
श्रेणियाँ | नाम/रिलीज़/शैली/रेटिंग/सारांश |
---|---|
डायरेक्टर | शिवम नायर |
कास्ट | जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती, जगजीत संधू और अश्वत भट्ट |
फिल्म सारांश | 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई द डिप्लोमॅट थ्रिलर पर आधारित है जिसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देती है |
फिल्म शैली | थ्रिलर |
CBFC | U/A |
बैकड्रॉप | दिल्ली |
मूवी टाइम | 2 घंटे 17 मिनट |
रिलीज़ | 14 मार्च 2025 |
लिरिक्स
फिल्म का एक गीत घर कौसर मुनीर ने और दूसरा गीत भारत मनोज मुंतसिर ने लिखा है| इसको रीक्रिएट करके दोबारा से लिखा है दोनों ही गीतों में फिल्म के टोन और थीम के मुताबिक इमोशंस और पीड़ा को गीतों के जरिये बहुत ही अर्थपूर्ण लिखे गए है|
क्लाइमेक्स
फिल्म का क्लाइमेक्स इमोशनल बन पड़ा है, सच्चाई से रूबरू करवाने वाला है| यह फिल्म सभी लड़कियों को जरूर देखनी चाहिए जो गलत आदमियों के जाल में फंस जाती है जिनको विदेश में जाने की बहुत उत्सुकता है वह एक बार इस फिल्म को जरूर देखें और सीखें|
ओपिनियन
जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की जबरदस्त पर्फॉर्मन्सेस के लिए, सच्ची कहानी को जानने के लिये, दिल को अंदर तक छूने वाले एक गीत घर और बैकग्राउंड स्कोर के लिए देख सकते है|
रेटिंग
7/10
मेरे अनुसार
सादिया खतीब की शक्ल अभिनेत्री तृप्ति डिमरी से काफी मिलती-जुलती लगती है
द डिप्लोमॅट मूवी फिल्म कास्ट: जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती, जगजीत संधू और अश्वत भट्ट
प्रोडूसर: भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल दी शाह, अश्विन वर्दे, समीर दीक्षित, राकेश डंग, जतीश वर्मा, जॉन अब्राहम डायरेक्टर: शिवम नायर, साउंड डिज़ाइन: मोहनदास वी पी, कास्टूम डिज़ाइन: रुषि शर्मा, मानोशी नाथ, दीपाली सिंह, गुन प्रीत कौर मान म्यूजिक: अनुराग सेकिया, मनन भारद्वाज, लिरिक्स: मनोज मुंतशिर, कौसर मुनीर, बैकग्राउंड स्कोर: डेनियल बी जॉर्ज, ईशान छाबड़ा, प्रोडक्शन डिज़ाइन: रवि श्रीवास्तव, एडिटर: कुणाल वाल्व, सिनेमेटोग्राफी: डिमो पोपोव, राइटर: रितेश शाह, एक्शन: अमीन खतीब, कास्टिंग डायरेक्टर: जोगी मलंग
the diplomat movie wikipedia
sadia khateeb movies
Shikara and Raksha bandhan
the diplomat movie imdb
the diplomat movie budget
50 crores
the diplomat movie netflix
In april or may
the diplomat movie ott
netflix
the diplomat movie download
you cannot download it, you can watch it on multiplexes
How is the Diplomat movie
जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की जबरदस्त पर्फॉर्मन्सेस के लिए, सच्ची कहानी को जानने के लिये, दिल को अंदर तक छूने वाले एक गीत घर और बैकग्राउंड स्कोर के लिए देख सकते है|
द डिप्लोमॅट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
23.24 करोड़
द डिप्लोमॅट मूवी बजट
50 करोड़
द डिप्लोमॅट मूवी हीरोइन
सादिया खतीब
द डिप्लोमॅट मूवी डाउनलोड
आप मूवी को डाउनलोड नहीं कर सकते क्योकि अभी यह फिल्म सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्सेस पर चल रही है|
cast of the diplomat 2025
जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती, जगजीत संधू और अश्वत भट्ट
the diplomat movie download in hindi mp4moviez
I do not know about it
the diplomat movie download in hindi mp4moviez filmizilla
I do not know about it